scorecardresearch
 

बिहार: तेजस्वी यादव का नेतृत्व मंजूर करने को तैयार नहीं उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक में कहा कि महागठबंधन की परिस्थितियों पर विचार करते हुए पार्टी ने मुझे अधिकृत किया है कि जो निर्णय लिया जाएगा, सभी लोग उसके साथ हैं.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में कलह
  • सीट बंटवारे पर नाखुश कुशवाहा की पार्टी
  • महागठबंधन से अलग हो सकती है RLSP

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के नेता उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की जनता और अपने साथियों के हित को सामने रखकर निर्णय लेंगे.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक में कहा कि महागठबंधन की परिस्थितियों पर विचार करते हुए पार्टी ने मुझे अधिकृत किया है कि जो निर्णय लिया जाएगा, सभी लोग उसके साथ हैं. आगे जो भी निर्णय होगा उसे सोच समझ कर लिया जाएगा. प्रदेश की जनता और साथियों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा और इसकी सूचना दी जाएगी.  

बता दें आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से अपना अलग रास्ता तलाश रहे हैं. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी महागठबंधन छोड़ दिया है. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं. दूसरी ओर आरजेडी ने साफ कर दिया है कि जिसे महागठबंधन छोड़ना है, वह इसके लिए स्वतंत्र है. अब आगे देखने वाली बात होगी कि कुशवाहा महागठबंधन में बने रहते हैं या उसका दामन छोड़ते हैं. इस फैसले पर आरएलएसपी ने गुरुवार को एक बैठक बुलाई जिसमें आगे के कदमों पर चर्चा की गई. 

Advertisement

उपेद्र कुशवाहा की पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनने से पहले एनडीए के साथ थी लेकिन 2018 में कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए. उपेंद्र कुशवाहा आरएलएसपी के संस्थापक हैं. मोदी सरकार में साल 2014 में उन्हें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेय जल और स्वच्छता मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ तो उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया. उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के पद से इस्तीफे के साथ ही एनडीए से भी नाता तोड़ दिया. अब उनकी पार्टी यूपीए का हिस्सा है, लेकिन अब इससे भी अलग होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement