बिहार विधानसभा चुनाव में अवैध हथियार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. हथियार तस्करों पर पुलिस सख्त हो गई है. मुंगेर पुलिस ने जिले के दो थाना क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करी की सूचना पर जिले के मुफस्सिल और असरगंज थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान चार हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से पुलिस ने 14 हथियार और 56 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधी सिंकू पाठक पर बांका के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अपहरण सहित कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस हथियार तस्करों और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. इसी क्रम में शनिवार की देर रात पुलिस ने सूचना के आधार पर असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 14 हथियार जिसमें पिस्टल, देशी कट्टा तथा रिवॉल्वर सहित 56 जिन्दा कारतूस शामिल हैं, बरामद किए हैं.
इस मामले में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोहम्मद फजल और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया. मोहम्मद फजल असरगंज थाना के विष्णुपुर का रहने वाला है, फिलहाल वह बाकरपुर स्थित अपने ननिहाल में रहकर अवैध हथियारों के नेटवर्क को संचालित कर रहा था. वहीं पंकज सिंह खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुंढेरी गांव का रहने वाला है और वहीं हथियारों को लाकर सप्लाई करता था.
वहीं असरगंज थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में मोहम्मद शमशेर और सिंकू पाठक को गिरफ्तार किया गया. यहां से पुलिस ने एक रिवाल्वर और 7 गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार सिंकू पाठक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर लूट, डकैती, अपहरण, वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं. वहीं मोहम्मद शमशेर भी लूट के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (इनपुट-गोविंद कुमार)
ये भी पढ़ें