बिहार चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मैथिल ब्राह्मण, भूमिहार और दलित समुदाय के लोगों को तवज्जो दी गई है. यानी कि सवर्णों और दलितों दोनों को पार्टी ने जगह दी है. इतना ही नहीं अब तक की लिस्ट में महिलाओं का भी बोलबाला देखने को मिल रहा है. पहली और दूसरी लिस्ट मिलाकर अब तक 16 महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवारी की टिकट दी गई है. यानी कि कुल 20 प्रतिशत प्रत्याशी महिला उम्मीदवार हैं. पांच सीटों पर लोजपा और बीजेपी के बीच मुकाबला है. जबकि दो सीटों पर लोजपा ने मौजूदा विधायक को ही टिकट दिया है.
पार्टी ने पुराने और नए कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया है. वहीं युवा प्रत्याशियों पर भी फोकस किया गया है. कुल 95 सीटों में से 30 सीटों पर उतारे गए उम्मीदवार 40 साल से कम उम्र के हैं.
पिछले सप्ताह पार्टी ने पहले चरण में 42 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार एनडीए से अलग रास्ता चुना है. चिराग पासवान की अगुवाई में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करना जारी है. चिराग पासवान ने कहा कि अब नीतीश कुमार से लड़ने का समय आ गया है.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को और बर्बाद होते नहीं देखा जा सकता है, यही कारण है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को मैं नहीं स्वीकार सकता हूं. नीतीश कुमार असंभव हैं.
लोजपा प्रमुख ने कहा कि अगर सिर्फ राज करने के लिए फैसला करना होता तो नीतीश कुमार के साथ ही रहता, लेकिन तब खुद को माफ नहीं कर पाता. उन्होंने कहा कि वो बिहार को संवारना चाहते हैं और फिर बिहार पर नाज़ करना है.
शुक्रवार को भी चिराग पासवान ने ट्विटर पर अपने पिता का संदेश जारी किया. चिराग ने लिखा कि ज़ुल्म करो मत,ज़ुल्म सहो मत... जीना है तो मरना सीखो...कदम पर लड़ना सिखो. इसके आगे चिराग पासवान ने लिखा कि वो लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए.
गौरतलब है कि इससे पहले आजतक से खास बात करते हुए भी चिराग पासवान ने नीतीश पर निशाना साधा था. चिराग पासवान की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी.