बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान की तैयारी जोरों पर है. अपनी पार्टी को जिताने के लिए सभी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने जमकर आरजेडी पर हमला बोला. आरजेडी काल में हुए अपराध और अन्य भ्रष्टाचार की चर्चा की. जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो बिहार में फिर से जंगल राज आ जाएगा. उन्होंने कहा कि जंगलराज में लोगों को एसिड से नहला कर मार दिया जाता था.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं, जनसभा में मनोज तिवारी ने गाना गाकर लोगों को बिहार में एनडीए के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित किया. उनके भाषण को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर के नगर विधानसभा समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं.
ये भी पढ़े