तीन नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होने वाली है. वहीं नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोपालगंज के बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे करके दिखाती है. हम लोगों ने इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है. नीतीश कुमार 15 साल बिहार के मुख्यमंत्री रहे. इन सभी चीजों पर बहस हो सकती है कि उन्होंने क्या किया और क्या छूट गया लेकिन नीतीश के दामन पर किसी तरह का दाग नहीं लगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि लोग कहते थे कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी वाले जनता की आंखों में धूल झोकते हैं. हमने कहा था 370 धारा को जम्मू कश्मीर से खत्म कर देंगे. जब हमें बहुमत मिला तो चुटकी बजाकर खत्म कर दिया. इसी तरह अब ढाई साल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन जाएगा.
ये भी पढ़ें