बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब सबकी निगाहें पटना जिले की नौ विधानसभा सीटों पर हैं. इन सभी विधानसभा सीटों पर इस बार कांटे की लड़ाई मानी जा रही है. यहां नौ सीटों को मिलाकर कुल 32,30,663 मतदाता हैं, जो 3 नवंबर को 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे और इसमें से किन्हीं 9 को अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजेंगे.
सबसे कम और ज्यादा वोटर
पटना की नौ विधानसभा सीटों पर मतदाताओं से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा मतदाता दीघा विधानसभा सीट पर हैं. यहां कुल 4,59,415 मतदाता हैं जिसमें पुरुषों की संख्या 2,40,144 तथा महिलाओं की संख्या 2,19,253 है. 18 ट्रांसजेंडर मतदाता भी यहां हैं. जबकि सबसे कम मतदाताओं वाली सीट है फतुहा. यहां कुल 2,70,526 मतदाता हैं, जिसमें 1,41,202 पुरुष, 1,29,319 महिला तथा 5 ट्रांसजेंडर हैं.
सबसे कम और ज्यादा प्रत्याशी
पटना की सभी नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की कुल संख्या 176 है. इसमें सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी फुलवारी शरीफ सीट हैं. दूसरे नंबर पर कुम्हरार सीट है, जहां 24 प्रत्याशी हैं. बांकीपुर और मनेर सीट पर 22-22 प्रत्याशी हैं और संख्या के लिहाज से ये दोनों सीटें तीसरे नंबर हैं. सबसे कम प्रत्याशी पटना साहिब सीट पर हैं, जिनकी संख्या 12 है.
कुल 4830 मतदान केंद्र
पटना की सभी नौ विधानसभाओं में मतदान के लिए 4830 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दीघा में हैं जिनकी कुल संख्या 711 है. जबकि सबसे कम 405 मतदान केंद्र फतुहा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गये हैं.
विधानसभा मतदाता पुरुष महिला ट्रांसजेंडर
बख्तियारपुर 2,83,026 1,48,248 1,34,770 8
दीघा 4,59,415 2,40,144 2,19,253 18
बांकीपुर 3,91,100 2,08,299 1,82,772 29
कुम्हरार 4,26,916 2,26,916 2,00,628 25
पटना साहिब 3,59,848 1,85,842 1,66,099 9
फतुहा 2,70,526 1,41,202 1,29,319 5
दानापुर 3,51,950 1,85,842 1,66,099 9
मनेर 3,23,673 1,70,377 1,53,288 8
फुलवारी शरीफ 3,64,209 1,92,496 1,71,701 12
विधानसभा प्रत्याशी कुल बूथ मूल मतदान केंद्र सहायक केंद्र
बख्तियारपुर 14 410 275 135
दीघा 18 711 408 303
बांकीपुर 22 589 346 243
कुम्हरार 24 662 372 290
पटना साहिब 12 542 325 217
फतुहा 19 405 281 124
दानापुर 19 515 325 190
मनेर 22 471 335 136
फुलवारी शरीफ 26 525 357 168
ये भी पढ़ें