scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: दिल्ली में बिहार के जीत की जश्न की तैयारी, शाम को BJP दफ्तर पहुंचेंगे PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 नवंबर 2020, 3:45 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है और फिर एक बार नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए को कुल 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय में जश्न में शामिल होंगे.

बिहार चुनाव में जीत पर बीजेपी दफ्तर में जश्न बिहार चुनाव में जीत पर बीजेपी दफ्तर में जश्न

हाइलाइट्स

  • बिहार में एनडीए की महाजीत
  • आज शाम बीजेपी मुख्यालय में होगा जश्न
  • पीएम मोदी, जेपी नड्डा होंगे शामिल
  • पटना में लगे नीतीश कुमार के नए पोस्टर
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

भूपेंद्र यादव का चिराग पर निशाना

Posted by :- Mohit Grover

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बोले कि चिराग पासवान ने एनडीए को धोखा दिया. सीएम पद के मसले पर भूपेंद्र यादव बोले कि हमारी पार्टी की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा से मिले अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और नतीजों पर बधाई दी.

2:12 PM (4 वर्ष पहले)

किसके खाते में कितनी सीट?

Posted by :- Mohit Grover

बिहार विधानसभा चुनाव:

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

केसी त्यागी का बयान- दिवाली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: केसी त्यागी का बयान- दिवाली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार

Advertisement
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

वाल्मीकिनगर उपचुनाव में जीत पर पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी की जीत पर बधाई दी. जदयू के सुनील कुमार ने यहां जीत दर्ज की है, जिसपर पीएम मोदी ने लिखा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों को एनडीए पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया.

1:24 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न

Posted by :- Mohit Grover
1:11 PM (4 वर्ष पहले)

महागठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा लेफ्ट पार्टियों को, जानिए किन नए इलाकों में बनी पैठ

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: बिहार: महागठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा लेफ्ट पार्टियों को, जानिए किन नए इलाकों में बनी पैठ

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

मुश्किल सीटें, कम प्रचार, यूं ही नहीं हुआ बिहार में कांग्रेस का बंटाधार

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: मुश्किल सीटें, कम प्रचार, यूं ही नहीं हुआ बिहार में कांग्रेस का बंटाधार

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

नतीजों के बाद पहली बार दिखे नीतीश कुमार...

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:00 PM (4 वर्ष पहले)

चिराग बोले- मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: बिहार: चिराग बोले- मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार का जनादेशः तेजस्वी की साख बची, नीतीश की सरकार

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: बिहार का जनादेशः तेजस्वी की साख बची, नीतीश की सरकार

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

JDU नेता बोले- नीतीश के नाम पर लड़ा गया चुनाव, वहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: CM पद पर दंगल? JDU नेता बोले- नीतीश के नाम पर लड़ा गया चुनाव, वहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

पटना बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के पटना में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगने का सिलसिला जारी है. इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है और बिहार की जनता का धन्यवाद किया गया है. 

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

'नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री तो शिवसेना को श्रेय'

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री तो शिवसेना को श्रेय', सामना में लेख

Advertisement
10:32 AM (4 वर्ष पहले)

पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर

Posted by :- Mohit Grover
10:21 AM (4 वर्ष पहले)

जश्न की तैयारी में भाजपा

Posted by :- Mohit Grover

बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. अब एनडीए को बहुमत मिल गया है और बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में एनडीए को मिली जीत, लेकिन हार गए नीतीश सरकार के 10 मंत्री

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: बिहार में एनडीए को मिली जीत, लेकिन हार गए नीतीश सरकार के 10 मंत्री

8:57 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में NDA की जीत के 3 M फैक्टर जिन्होंने पलट दी बाजी

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: मोदी...मुस्लिम और महिला वोटर, बिहार में NDA की जीत के 3 M फैक्टर जिन्होंने पलट दी बाजी

Advertisement
8:45 AM (4 वर्ष पहले)
7:36 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है- जावड़ेकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है. देश भर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं. उनको जनता का अपार प्यार और विश्वास मिला है.

7:03 AM (4 वर्ष पहले)

हिल्सा में 13 वोट से हारी आरजेडी, लगाया धांधली का आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीतकर महागठबंधन दूसरे स्थान पर रहा. हिल्सा विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार को जेडीयू कैंडिडे से 13 वोट से मात खानी पड़ी. आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को विजयी घोषित किए जाने का दावा करते हुए धांधली का आरोप लगाया है.

6:07 AM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. 

4:59 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में एनडीए को 125 सीटें

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव में सत्ताधारी एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. विपक्षी महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई हैं. एक सीट पर एलजेपी, पांच सीटों पर एआईएमआईएम और अन्य के खाते में दो सीटें गई हैं.

Advertisement
4:20 AM (4 वर्ष पहले)

सभी सीटों के नतीजे घोषित

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे आ गए हैं. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है. 

4:15 AM (4 वर्ष पहले)

124 सीटों पर एनडीए की जीत

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा की 243 में से अब तक 242 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सत्ताधारी एनडीए ने बहुमत के लिए जरूरी 122 से 2 सीट अधिक 124 सीटें जीत ली हैं, एक सीट पर वोटों की गिनती जारी है, जहां जेडीयू का उम्मीदवार आगे चल रहा है.

 

3:39 AM (4 वर्ष पहले)

जनता ने डबल युवराज को रिजेक्ट किया- अश्विनी चौबे

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनी और डबल युवराज को रिजेक्ट कर दिया है.

3:04 AM (4 वर्ष पहले)

NDA को पूर्ण बहुमत, जीतीं 122 सीटें

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा की 240 सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. 122 सीटें जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. जिन तीन विधानसभा सीटों के लिए अभी वोटों की गिनती चल रही है, वहां भी एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

2:35 AM (4 वर्ष पहले)

आ गए 237 सीटों के परिणाम, 6 के बाकी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा की 243 में से 237 सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. अब महज 6 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.

Advertisement
2:01 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद- मनोज तिवारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए मनोज तिवारी ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत के बाद खुशी के आंसू निकल आए.

1:46 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार चुनावः 3 बजे से पहले आ जाएंगे अंतिम नतीजे

Posted by :- Bikesh Tiwari

उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रात 3 बजे से पहले फाइनल टैली आ जाएगी. उन्होंने कहा कि एक से दो घंटे में मतगणना का काम पूरा हो जाएगा.

1:38 AM (4 वर्ष पहले)

मतगणना अंतिम दौर में- चुनाव आयोग

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार चुनाव के लिए मतों की गिनती अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. पत्रकारों से बात करते हुए उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने कहा कि 17 विधानसभा क्षेत्रों में 66 दौर की मतगणना हो चुकी है. अब एक से दो घंटे में मतगणना का काम पूरा हो जाएगा. अधिकतर सीटों पर तो नतीजे भी आ चुके हैं.

1:10 AM (4 वर्ष पहले)

आने बाकी हैं 20 सीटों के परिणाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अब तक 223 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. अब केवल 20 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.

12:59 AM (4 वर्ष पहले)

अब तक 222 सीटों के परिणाम घोषित

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 222 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. अब तक घोषित परिणाम के मुताबिक एनडीए 112 सीटें जीत चुका है. 13 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Advertisement
12:55 AM (4 वर्ष पहले)

सत्ता की आड़ में की जा रही धांधली- तेजस्वी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के चुनाव परिणाम में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. चुनाव परिणाम को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने सत्ता की आड़ में धांधली के आरोप लगाए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि अगर आप आज आवाज नही उठाएंगे तो चुनाव केवल नाम मात्र के लिए रह जाएगा. उन्होंने आवाज उठाने की अपील की है.

12:45 AM (4 वर्ष पहले)

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे चिराग पासवान

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने एनडीए से अलग होकर बिहार चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. एलजेपी महज एक सीट ही जीत सकी है. चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

12:35 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में जीत का श्रेय पीएम मोदी को- फडणवीस

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव में बिहार बीजेपी के प्रभारी रहे देवेंद्र फडणवीस ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. फडणवीस ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया है कि वे विकास चाहते हैं, जंगलराज नहीं.

12:28 AM (4 वर्ष पहले)

युवाओं ने स्पष्ट किया कि नया दशक बिहार का- पीएम

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के चुनाव नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. तस्वीर लगभग साफ होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि युवा साथियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नया दशक बिहार का होगा.

Advertisement
Advertisement