बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बोले कि चिराग पासवान ने एनडीए को धोखा दिया. सीएम पद के मसले पर भूपेंद्र यादव बोले कि हमारी पार्टी की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और नतीजों पर बधाई दी.
बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में @BJP4India की प्रचंड जीत पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।
— Amit Shah (@AmitShah) November 11, 2020
प्रधानमंत्री @narendramodi जी और नड्डा जी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता देश के समग्र विकास के लिए समर्पित हैं। pic.twitter.com/T7tkPgdxSx
ये भी पढ़ें: केसी त्यागी का बयान- दिवाली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी की जीत पर बधाई दी. जदयू के सुनील कुमार ने यहां जीत दर्ज की है, जिसपर पीएम मोदी ने लिखा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों को एनडीए पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया.
I thank the people of Valmiki Nagar Lok Sabha seat for blessing NDA with their support in the by-poll. I congratulate Shri Sunil Kumar Ji on his win and wish him the very best for his Parliamentary tenure. I also laud the efforts of the NDA family that worked hard on the ground.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2020
#WATCH Bihar: BJP workers celebrate at the party office in Patna following the victory of NDA in #BiharElections2020. pic.twitter.com/7yZadSjm9N
— ANI (@ANI) November 11, 2020
इसे भी पढ़ें: मुश्किल सीटें, कम प्रचार, यूं ही नहीं हुआ बिहार में कांग्रेस का बंटाधार
ये भी पढ़ें: बिहार: चिराग बोले- मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री
इसे भी पढ़ें: बिहार का जनादेशः तेजस्वी की साख बची, नीतीश की सरकार
इसे भी पढ़ें: CM पद पर दंगल? JDU नेता बोले- नीतीश के नाम पर लड़ा गया चुनाव, वहीं बनेंगे मुख्यमंत्री
बिहार के पटना में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगने का सिलसिला जारी है. इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है और बिहार की जनता का धन्यवाद किया गया है.
Bihar: Posters put up outside BJP office in Patna after NDA registered a victory in #BiharElections
— ANI (@ANI) November 11, 2020
NDA won 125 seats in the state Assembly Polls (BJP 74, JDU 43, VIP 4 and HAM 4) pic.twitter.com/HsihiFUhYH
इसे भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री तो शिवसेना को श्रेय', सामना में लेख
बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. अब एनडीए को बहुमत मिल गया है और बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में एनडीए को मिली जीत, लेकिन हार गए नीतीश सरकार के 10 मंत्री
इसे भी पढ़ें: मोदी...मुस्लिम और महिला वोटर, बिहार में NDA की जीत के 3 M फैक्टर जिन्होंने पलट दी बाजी
इसे भी पढ़ें: हिलसा में 12 वोटों ने बदल दिया नतीजा, जानें बिहार की किन सीटों पर रही करीबी फाइट
बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है. देश भर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं. उनको जनता का अपार प्यार और विश्वास मिला है.
बिहार विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीतकर महागठबंधन दूसरे स्थान पर रहा. हिल्सा विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार को जेडीयू कैंडिडे से 13 वोट से मात खानी पड़ी. आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को विजयी घोषित किए जाने का दावा करते हुए धांधली का आरोप लगाया है.
एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
बिहार चुनाव में सत्ताधारी एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. विपक्षी महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई हैं. एक सीट पर एलजेपी, पांच सीटों पर एआईएमआईएम और अन्य के खाते में दो सीटें गई हैं.
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे आ गए हैं. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है.
बिहार विधानसभा की 243 में से अब तक 242 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सत्ताधारी एनडीए ने बहुमत के लिए जरूरी 122 से 2 सीट अधिक 124 सीटें जीत ली हैं, एक सीट पर वोटों की गिनती जारी है, जहां जेडीयू का उम्मीदवार आगे चल रहा है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनी और डबल युवराज को रिजेक्ट कर दिया है.
बिहार विधानसभा की 240 सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. 122 सीटें जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. जिन तीन विधानसभा सीटों के लिए अभी वोटों की गिनती चल रही है, वहां भी एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
बिहार विधानसभा की 243 में से 237 सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. अब महज 6 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.
बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए मनोज तिवारी ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत के बाद खुशी के आंसू निकल आए.
उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रात 3 बजे से पहले फाइनल टैली आ जाएगी. उन्होंने कहा कि एक से दो घंटे में मतगणना का काम पूरा हो जाएगा.
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार चुनाव के लिए मतों की गिनती अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. पत्रकारों से बात करते हुए उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने कहा कि 17 विधानसभा क्षेत्रों में 66 दौर की मतगणना हो चुकी है. अब एक से दो घंटे में मतगणना का काम पूरा हो जाएगा. अधिकतर सीटों पर तो नतीजे भी आ चुके हैं.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अब तक 223 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. अब केवल 20 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 222 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. अब तक घोषित परिणाम के मुताबिक एनडीए 112 सीटें जीत चुका है. 13 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
बिहार के चुनाव परिणाम में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. चुनाव परिणाम को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने सत्ता की आड़ में धांधली के आरोप लगाए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि अगर आप आज आवाज नही उठाएंगे तो चुनाव केवल नाम मात्र के लिए रह जाएगा. उन्होंने आवाज उठाने की अपील की है.
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने एनडीए से अलग होकर बिहार चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. एलजेपी महज एक सीट ही जीत सकी है. चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव में बिहार बीजेपी के प्रभारी रहे देवेंद्र फडणवीस ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. फडणवीस ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया है कि वे विकास चाहते हैं, जंगलराज नहीं.
बिहार के चुनाव नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. तस्वीर लगभग साफ होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि युवा साथियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नया दशक बिहार का होगा.