राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को गुरुवार को रांची रिम्स में तलब किया. बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद के खिलाफ बयान देने पर लालू प्रसाद यादव तेज प्रताप से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक, आज की मुलाकात में लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को डांट भी लगाई है.
रिम्स से निकलने के बाद तेज प्रताप ने एक भी शब्द नहीं कहा. सूत्रों की मानें तो बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश प्रसाद के खिलाफ बयान देने पर तेज प्रताप को डांट लगाई है. सूत्रों का कहना है कि लालू ने रघुवंश प्रसाद को शांत करने और पार्टी को एकजुट रखने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं.
ये भी पढ़ें- मुहर्रम जुलूस निकालने का आदेश पारित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पूर्व सांसद रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की खबर के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने पिछले महीने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज दिया था. रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे को लालू प्रसाद यादव ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है, लेकिन रघुवंश अपने फैसले पर अडिग हैं.
तेज प्रताप ने क्या कहा था
रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे पर तेज प्रताप ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल जाए तो क्या फर्क पड़ेगा. तेज प्रताप के इसी बयान पर लालू नाराज बताए जाते हैं. हालांकि, तेज प्रताप ने यह भी कहा था कि रघुवंश प्रसाद अभिभावक हैं. उन्हें मना लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अमेरिका को चेतावनी देने के लिए चीन ने साउथ चाइना सी में दागी दो 'कैरियर किलर' मिसाइलें
रांची रवाना होने से पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पिता जी को देखने जा रहा हूं. बहुत दिनों से नहीं गया था. उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेना है. चुनाव का माहौल है. पार्टी की रणनीति क्या हो इस संबंध में तेजस्वी यादव और मैं लगातार चर्चा कर रहे हैं. पार्टी में कोई नाराज नहीं है.