scorecardresearch
 

Bihar Assembly Elections 2020 Seat wise Result: जानें किस सीट पर किस पार्टी का कैंडिडेट जीता, कितना रहा वोटों का अंतर

Bihar Elections Seat wise Result LIVE: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर इस बार महागठबंधन और एनडीए के बीच में कांटे की लड़ाई रही. हर किसी की नजर इस बात पर टिकी रही कि क्या नीतीश कुमार अपनी सत्ता बचा पाएंगे या फिर युवा तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे. लेकिन देर रात एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. बिहार की कौन-सी विधानसभा सीट पर कौन-सा प्रत्याशी जीता, एक नजर डालें..

Advertisement
X
Bihar Assembly Election 2020 Result
Bihar Assembly Election 2020 Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NDA-महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला रहा
  • एनडीए को पूर्ण बहुमत, सरकार तय
  • कई सीटों पर मामूली अंतर से हुई जीत-हार

Bihar Elections Seat wise/Constituency wise Result: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. सभी 243 विधानसभा सीटों पर इस बार महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की लड़ाई रही. रुझान आने शुरू हुए तो महागठबंधन आगे था लेकिन जब सभी सीटों के नतीजे आए तो यह साफ हो गया कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. 243 में से 125 सीटें जीतकर एनडीए ने बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधन को 110 सीट पर जीत मिली. अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं. 

Advertisement

चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, बिहार की वीआईपी सीट राघोपुर विधानसभा (Raghopur Assembly Result) पर आरजेडी के तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज कर ली है. तेजस्वी यादव 38 हजार से अधिक मतों से जीते हैं. हसनपुर (Hasanpur Assembly Election 2020 Result) सीट से तेज प्रताप यादव ने 21,139 वोटों से जीत हासिल कर ली है. मोकामा (Mokama Assembly) से आरजेडी के अनंत कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. इमामगंज (Imamganj) सीट से जीतनराम मांझी ने 16000 वोटों से जीत हासिल कर ली है. पटना साहिब सीट (Patna Sahib) से बीजेपी के नंद किशोर यादव ने 18 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. हिलसा (Hilsa) सीट ऐसी रही जहां पर जेडीयू के उम्मीदवार ने आरजेडी के उम्मीदवार को सिर्फ 12 वोटों से हराया. पहले देखिए किन 10 सीटों पर रहा जीत का फर्क 1000 वोटों से भी कम-

Advertisement

Made with Flourish

बिहार की कौन-सी विधानसभा सीट पर कौन-सा प्रत्याशी जीता, एक नजर डालते हैं. सर्च ऑप्शन के जरिए आप किसी भी सीट या कैंडिडेट का नाम डालकर रूझानों के नतीजे आसानी से जान सकते हैं. (चुनाव आयोग के डेटा पर आधारित

Made with Flourish

बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ. कोरोना काल में देश में हुआ ये पहला विधानसभा चुनाव था. कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 59.94 फीसदी मतदान हुआ.

           

 

 


 

Advertisement
Advertisement