बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले ये लोग अपराधियों और बाहुबलियों को टिकट देते थे, अब बलात्कारियों को टिकट दे रहें हैं.
बुधवार को मोतिहारी के चकिया में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने आरजेडी और महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पहले ये लोग चुनाव में अपराधियों और बाहुबलियों को टिकट देकर विधायक बनाते थे. अब स्थिति ये हो गई है कि अब ये लोग बलात्कारियों को टिकट दे रहे हैं. इनका शुरू से यही चरित्र रहा है.
नेताओं के विवादित बोल
जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही विवादास्पद बयानों का दौर भी शुरू हो चुका है. सभी पार्टियों के नेता तरह-तरह की बयानाबाजी करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का हर पैंतरा आजमा रहे हैं.
वहीं इस मौके पर केसरिया के विधायक सचिन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार भी उनकी जीत पक्की है. वे पिछले बार से ज्यादा मतों से इस बार के चुनाव को जीतेंगे. एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.