बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज आंदोलन कर रहे हैं. इसके तहत उन्होंने अपने समर्थकों से आज रात 9 बजे अपने घर की बत्ती बुझाकर 9 मिनट के लिए लालटेन, मोमबती या दीया जलाने को कहा है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस पर तेजस्वी पर वार किया है और उन्हें मातृधर्म से विमुख कलियुगी पुत्र बताया है.
अपनी मुहिम की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दीया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते हैं."
तेजस्वी के इस आंदोलन का यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया है. लेकिन बिहार की सत्ताधारी जेडीयू ने तेजस्वी के इस कदम को मातृधर्म से विमुख करने वाला बताया है.
पितृधर्म से विमुख @yadavtejashwi
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 9, 2020
अब मातृऋण से विमुख हुए
आज जितिया व्रत का नहाय खाय है
माता संतानों की सुख-समृद्धि व दीर्घायु की कामना कर इस उष्णता में भी निर्जला व्रत रखेगी
शास्त्रों में कहा गया है
मातृ देवो भवः
पर कलियुगी पुत्र
बिजली बंद कर माता को लालटेन की तपिश में तपाएँगे
बिहार जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने ट्वीट किया, "पितृधर्म से विमुख तेजस्वी यादव अब मातृऋण से विमुख हुए, आज जितिया व्रत का नहाय खाय है, माता संतानों की सुख-समृद्धि व दीर्घायु की कामना कर इस उष्णता में भी निर्जला व्रत रखेंगी. शास्त्रों में कहा गया है, मातृ देवो भवः पर कलियुगी पुत्र बिजली बंद कर माता को लालटेन की तपिश में तपाएंगे."
बता दें कि जितिया बिहार झारखंड में महिलाओं द्वारा किया जाने वाला व्रत है. ये व्रत महिलाएं अपने संतान की सुख-समृद्धि और लंबी आयु की कामना को लेकर करती हैं.