बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 और 13 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू करने जा रहे हैं. इन दो दिनों में नीतीश कुमार वर्चुअल सभाओं के जरिए 35 विधानसभा सीटों पर लोगों से जनसंपर्क करेंगे. जानकारी के मुताबिक, 12 तारीख की शाम में नीतीश कुमार वर्चुअल रैली करेंगे, जिसमें वह छह जिलों की 11 सीटों पर मतदाताओं से संपर्क करेंगे.
वहीं 13 तारीख की सुबह नीतीश कुमार, पांच जिलों के 11 सीटों पर लोगों से संपर्क साधेंगे और शाम में चार जिलों में 13 सीटों पर जनसंपर्क करेंगे.
नीतीश कुमार 14 अक्टूबर से चुनावी मैदान में उतर कर चुनावी रैलियां करेंगे जहां वह हेलीकॉप्टर के जरिए प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं में जाएंगे. जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले दो दिन 35 विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की संयुक्त एनडीए की रैली भी होगी. वातावरण पूरी तरीके से एनडीए के पक्ष में है. एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.”
सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साझा रैलियां भी होंगी. इसको लेकर फिलहाल कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीनों चरण को मिलाकर मोदी और नीतीश कुल 12 साझा चुनावी रैलियां कर सकते हैं.
हालांकि, मोदी और नीतीश की साझा रैलियों को लेकर तारीख और स्थान पर विचार किया जा रहा है और इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी.