scorecardresearch
 

Darbhanga: कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद बोले- देश के सैनिकों पर राजनीति करते हैं PM मोदी

दरभंगा से दो बार बीजेपी से सांसद रहे कीर्ति आजाद अब कांग्रेस में हैं. शनिवार को उन्होंने बैठक के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दरभंगा की सभी सीटों से महागठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. वहीं पीएम को घेरते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन हमारे देश के अंदर आया ही नहीं, तो फिर फिंगर 4 पर हमारे सैनिक शहीद कैसे हुए?

Advertisement
X
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद (फोटो आजतक)
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  • कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • 'दरभंगा की सभी सीटें जीत रहा महागठबंधन'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. शनिवार को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सैनिकों पर राजनीति करते हैं. देश के सैनिक माइनस 30 डिग्री तापमान में सीमाओं पर तैनात हैं. हमारे इन सैनिकों के पास इस सर्दी को झेलने लायक कपड़े नहीं हैं. बर्फ पर चलने वाली गाड़ियां नहीं हैं. इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि हम सैनिकों का सम्मान करते हैं.

Advertisement

दरभंगा से दो बार बीजेपी से सांसद रहे कीर्ति आजाद अब कांग्रेस में हैं. शनिवार को उन्होंने बैठक के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दरभंगा की सभी सीटों से महागठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. वहीं पीएम को घेरते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन हमारे देश के अंदर आया ही नहीं, तो फिर फिंगर 4 पर हमारे सैनिक शहीद कैसे हुए? उन्होंने कहा सैनिकों से बढ़कर हमारे देश का रक्षक कोई नहीं हो सकता. 

पीएम मोदी पर साधा निशाना 

कीर्ति आजाद ने कहा कि पूरा देश सैनिकों को सलाम करता है. ये सैनिक बिहार रेजिमेंट के थे, इसलिए बिहार में ये बातें उठाई जा रही हैं. सवाल ये है कि आखिर हमारे देश के सैनिक शाहिद क्यों हो रहे हैं? इनका काम सिर्फ लोगों को बरगलाना और भाषण देना है. 

Advertisement

बेरोजगारी कब हटाओगे, शिक्षा कब सुधरोगे

कीर्ति आजाद ने कहा कि सरकार यह बताए कि बेरोजगारी कब हटेगी, शिक्षा कब सुधरेगी, अस्पताल की स्थिति कब सुधरेगी, कल कारखाने कब शुरू होंगे. बिहार से पलायन कब रुकेगा. इन सवालों का क्या पीएम मोदी के पास कोई जवाब है? उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला सुरक्षा की बात करती है, लेकिन यूपी के हाथरस में क्या हुआ? इसका किसी के पास जवाब है.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार किसी को नहीं दिया. आज जब तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, तो 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement