बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और हर पार्टियां मतदाताओं के बीच अपने कामकाज को पहुंचा रही हैं. बांका में रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कराए गए कार्यों के बारे में बताया और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 के पहले चुनाव के भाषणों में एक दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप, जातिवाद, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा देना, समाज को तोड़ने का प्रयास होता था. नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद देश की राजनीतिक संस्कृति बदली है. अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2015 में मोदी जी बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केवल 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये ही नहीं बल्कि इसके ऊपर भी 40 हजार करोड़ रुपये का पैकेज बिहार के विकास के लिए दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सजग समाज वही होता है, जो सजग नेता को पहचान लेता है. सजग समाज वही होता है, जो सजग नेता को शाबाशी देता है. सजग समाज वही होता है, जो अपना हित जानता है. सजग समाज वही होता है, जो अपने अहित से बचने के लिए तैयार रहता है. आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 20 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के पास क्या नहीं है? भागलपुर के सिल्क का कितना महत्व है इसे समझना चाहिए. मैं नौजवानों से अपील करूंगा कि मोदी जी के आह्वान पर वोकल फॉर लोकल हो जाओ और भागलपुर के सिल्क की वर्ल्ड में ब्रांडिंग करो, भारत सरकार और बिहार सरकार आपकी मदद करेगी.