बिहार में सियासी सरगर्मी तेज है. बाराचट्टी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक रहने वाला है, क्योंकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कभी जेडीयू तो कभी आरजेडी के प्रत्याशी जीतते आए हैं. फिलहाल, इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है और समता देवी विधायक हैं. इस सीट पर जेडीयू ने दावेदारी की है, लेकिन स्थानीय बीजेपी नेता भी अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी विधायक रह चुके हैं.
बाराचट्टी विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1957 में हुआ था और पीएसपी के श्रीधर नरैन विधायक बने थे. 1962 में मुश्ताक अली खान, 1967 में वीसी भारती, 1969 में भगवती देवी, 1972 में मोहन राम, 1977 में भगवती देवी, 1980 और 1985 में जीएस रामचंद्र दास, 1990 में उमेश सिंह विधायक बने.
1995 और 2000 में आरजेडी के टिकट पर भगवती देवी विधायक बनीं. 2005 में जेडीयू के टिकट पर जीतनराम मांझी चुने गए. इसके बाद 2010 के चुनाव में जेडीयू के टिकट पर ज्योति देवी जीतीं. 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने गठबंधन कर लिया और यह सीट आरजेडी के खाते में गई. आरजेडी के टिकट पर समता देवी विधायक बनीं.
सामाजिक तानाबाना
नक्सली गतिविधियों के लिए चर्चित बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र आज भी राज्य के पिछड़े इलाकों में शुमार है. इस सीट की कुल आबादी 2 लाख 77 हजार से अधिक है, जिसमें 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिला हैं. पिछले चुनाव में 56 फीसदी वोटर हैं. करीब 1 लाख 56 हजार वोट पड़े थे.
2015 के चुनावी नतीजे
2015 के चुनाव में आरजेडी की समता देवी को 70 हजार 909 वोट मिले थे, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी एलजेपी की सुधा देवी को 51 हजार 783 वोट मिले थे. समता देवी ने सुधा देवी को 19 हजार 126 वोटों से शिकस्त दी थी. तीसरे नंबर पर बीएसपी के हरेंद्र (7999) और चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश कुमार (3778) रहे.
विधायक समता देवी के बारे में
विधायक समता देवी की ओर से दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने बाराचट्टी के ही विश्वनाथ सिंह कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं दर्ज है. उनके पास 40 लाख रुपये की संपत्ति है और 2 लाख रुपये की देनदारी है.
कौन-कौन है मैदान में?
लोक जनशक्ति पार्टी- रेणुका देवी
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- बल कुंवर मांझी
हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा- ज्योति देवी
राष्ट्रीय जनता दल- समता देवी
बहुजन समाज पार्टी- रीता देवी
कब हुआ है चुनाव?
पहला चरण – 28 अक्टूबर, 2020
नतीजा – 10 नवंबर, 2020
कितने फीसदी मतदान?
बाराचट्टी विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 60.38 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.