scorecardresearch
 

भाजपा के बागी नेताओं को मिला लोजपा का सहारा, जदयू में नाराजगी

लोक जनशक्ति पार्टी भले ही बिहार चुनाव में एनडीए से बाहर हो चुकी है मगर इसके बावजूद भी चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी की भूमिका को लेकर भाजपा और जनता दल यूनाइटेड में तनाव बरकरार है.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार के साथ एलजेपी नेता चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)
सीएम नीतीश कुमार के साथ एलजेपी नेता चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के बागी नेता लोजपा में
  • जदयू ने जताई है इस मामले पर नाराजगी

लोक जनशक्ति पार्टी भले ही बिहार चुनाव में एनडीए से बाहर हो चुकी है मगर इसके बावजूद भी चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी की भूमिका को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड में तनाव बरकरार है.

Advertisement

बीजेपी के नाराज नेताओं का लोजपा में शामिल होने का सिलसिला राजेंद्र सिंह से हुआ. राजेंद्र सिंह बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष से और बिहार में आर एस एस का चेहरा माने जाते थे मगर पिछले दिनों टिकट नहीं मिलने से नाराज राजेंद्र सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थाम लिया है.

लोजपा ने राजेंद्र सिंह को दिनारा विधानसभा से बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार जय कुमार सिंह के खिलाफ टिकट देकर मैदान में उतार दिया है. 2015 में भी जय कुमार सिंह के खिलाफ बीजेपी ने राजेंद्र सिंह को टिकट दिया था मगर वह चुनाव हार गए थे.

उधर मंगलवार को बीजेपी के दो पूर्व विधायकों ने भी लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थाम लिया जिसमें उषा विद्यार्थी और रामेश्वर चौरसिया शामिल है. बीजेपी से इन दोनों नेताओं ने दिल्ली में चिराग पासवान के सामने लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Advertisement

चिराग पासवान की पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद उषा विद्यार्थी को पालीगंज विधानसभा से लोजपा का टिकट मिल गया. उषा विद्यार्थी पालीगंज सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार जयवर्धन यादव को चुनौती देंगी. उषा विद्यार्थी बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य भी हैं. 

रामेश्वर चौरसिया को भी पार्टी में शामिल होने के बाद चिराग पासवान ने उन्हें सासाराम विधानसभा से लोजपा उम्मीदवार बनाया है. 

“असली एनडीए बीजेपी और लोजपा हो गई है. जदयू को एनडीए का हिस्सा मानता ही नहीं है भाजपा कार्यकर्ता. बीजेपी का कार्यकर्ता नीतीश कुमार से बहुत नाराज हैं, चाहे उनकी कार्य शैली हो या भ्रष्टाचार”, लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए रामेश्वर चौरसिया ने कहा

लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होने का सिलसिला केवल बीजेपी के बागी नेताओं तक नहीं सीमित है. 2 दिन पहले जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा भी पार्टी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए. 

बीजेपी के बागी नेताओं के लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से जेडीयू में नाराजगी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के लाख बनाने के बावजूद भी बागी नेता माने नहीं और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला कर दिया.

बीजेपी के बागी नेताओं को लेकर बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि जो भी उम्मीदवार एनडीएस गठबंधन से लड़ेगा वह हमारा और जो एनडीए गठबंधन के बाहर किसी और दल से चुनाव लड़ेगा वह हमारा नहीं”.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड बीजेपी पर लगातार दबाव बना रही है कि वह अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर अपनी स्थिति को स्पष्ट करते रहें ताकि लोगों के बीच कन्फ्यूजन ना हो.

जनता दल यूनाइटेड चाहती है कि बीजेपी लगातार चुनाव के दौरान लोगों को बताते रहे कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही है और लोक जनशक्ति पार्टी बीजेपी की "B टीम" नहीं है. जनता दल यूनाइटेड को यह पता है कि चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार किसी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं तो वह जदयू के उम्मीदवार है.
 

 

Advertisement
Advertisement