बीजेपी, नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रही है. वहीं चिराग पासवान ना कवेल बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. बल्कि नीतीश कुमार को बिहार का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बता रहे हैं. चिराग पासवान ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नीतीश कुमार, बिहार के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. आज कल वे पीएम के सामने हाथ जोड़ कर मंच पर खड़े रहते हैं. सत्ता के लालच में वे लालू जी से मिलने रांची जा सकते हैं. तेजस्वी से मिल सकते हैं.
एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) अध्यक्ष चिराग ने कहा कि कई सीटों पर नीतीश का मुकाबला एलजेपी से हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. जेडीयू को जाने वाला एक-एक वोट बिहार को तबाह करेगा. सीएम नीतीश के कारण बिहार की व्यवस्था खराब हुई है. इसलिए बिहार के लोगों का उनसे विश्वास खत्म हो गया है.
चिराग ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि नीतीश उनपर व्यक्तिगत हमला करते हैं. मैं उनसे लगातार पूछ रहा हूं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने कोई एक काम किया हो तो बताएं. उनके राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है. वे अभी सीमांचल में रुके हैं. वहीं बाढ़ की सबसे बड़ी समस्या है.
वहीं शराब बंदी कानून को लेकर चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं, शराब बंदी की तस्करी का फैसला कहां जा रहा है. कहीं आप इन पैसों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री बनने की इच्छा में तो नहीं कर रहे हैं. वो भीड़ में सामने वालों को उकसाते हैं. जनता के बीच मुख्यमंत्री के खिलाफ अंडरकरंट है. उन्हें दस नवंबर को 1 अणे मार्ग स्थित आवास खाली करना पड़ेगा.