scorecardresearch
 

गुरूआ विधानसभा सीट: बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या RJD की होगी वापसी?

2015 के चुनाव जेडीयू के रामचंद्र प्रसाद को हराकर बीजेपी के राजीव नंदन ने जीत हासिल की थी. 2015 का चुनाव जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर लड़ा था, लेकिन इस बार का समीकरण बदल चुका है. जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. गया जिले की गुरुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजीव नंदन का कब्जा है. 2015 के चुनाव जेडीयू के रामचंद्र प्रसाद को हराकर राजीव नंदन ने जीत हासिल की थी. 2015 का चुनाव जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर लड़ा था, लेकिन इस बार का समीकरण बदल चुका है. जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में बीजेपी के सामने अपनी सीट को बचाने की चुनौती होगी.

Advertisement

गुरुआ सीट का राजनीतिक समीकरण
औरंगाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली यह सीट 1977 में वजूद में आई थी. पहले चुनाव में जनता पार्टी के उपेंद्र नाथ वर्मा जीते थे. इसके बाद 1980 और 1985 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. 1990 और 1995 के चुनाव में रामाधर सिंह ने बतौर निर्दलीय जीत दर्ज की.

इसके बाद 2000, 2005 (फरवरी) और 2005 (अक्टूबर) में आरजेडी के शकील अहमद खान ने जीत दर्ज की. 2010 में इस सीट पर बीजेपी का खाता खुला और उसके प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2015 के चुनाव में बीजेपी के राजीव नंदन ने जीत दर्ज की.

सामाजिक ताना बाना?
2011 के जनगणना के अनुसार, गुरूआ सीट की कुल जनसंख्या 426171 है जिसमें से 98.78 प्रतिशत ग्रामीण है. वहीं 1.22 प्रतिशत जनसंख्या शहरी. यहां अनुसूचित जाति कुल जनसंख्या में 32.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है. वहीं अनुसूचित जनजाति 0.03 प्रतिशत की. 277148 मतदाता है. 2015 में 54.52 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

2015 के चुनावी नतीजे
2015 के चुनाव में बीजेपी के राजीव नंदन को 56 हजार 480 वोट मिले थे, जबकि जेडीयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह को 49 हजार 965 वोट मिला था. राजीव नंदन ने 6515 वोटों से रामचंद्र प्रसाद सिंह को धूल चटाई थी. तीसरे नंबर पर शिवसेना के उदय कुमार वर्मा (8007 वोट) और चौथे नंबर पर NOTA (6032) था.

विधायक राजीव नंदन के बारे में
गुरुआ विधानसभा सीट से विधायक राजीव नंदन, गया के गुलरियाचक के रहने वाले हैं. उन्होंने 1985 में मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के बीएस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. 2015 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं दर्ज है. उनके पास 89 लाख से अधिक की संपत्ति है और 50 हजार रुपये की देनदारी है.

कौन-कौन है मैदान में?
राष्ट्र सेवा दल- ब्रजेश पांडेय
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- सुधीर कुमार वर्मा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- रामाधार सिंह
राष्ट्रीय जनता दल- विनय कुमार
बहुजन समाज पार्टी- राघवेंद्र नारायण यादव
भारतीय जनता पार्टी- राजीव नंदन

कब हुआ है चुनाव? 
पहला चरण – 28 अक्टूबर, 2020
नतीजा – 10 नवंबर, 2020

कितने फीसदी मतदान?

गुरुआ विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 62.06 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

 

Advertisement
Advertisement