बिहार में चुनावी बिगल बज चुका है और हर राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए मैदान में निकल पड़े हैं. लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने लखीसराय के लोगों के साथ अपने पुराने रिश्ते की याद दिलाई और कहा कि 2005 से जब जनता ने मौका दिया तब से रात दिन काम कर रहे हैं.
नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों की दिलचस्पी अपने उत्थान में है, लेकिन हमारी सोच सबका विकास करने की है. हमारा सिद्धांत है न्याय के साथ विकास. कानून का राज स्थापित किया. उन्होंने दावा किया कि बिहार आगे बढ़ रहा है. नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल पति-पत्नी की सरकार रही, वे बताएं क्या किया. केवल वोट लेते रहे, लेकिन कुछ नहीं किया.
उन्होंने लोगों को 15 साल पुराने बिहार की याद दिलाई और कहा कि तब शाम ढलते के बाद लोग घर से निकलने में डरते थे. आज जिसको जब जहां होता है, लोग निकलते हैं. नीतीश ने महिला उत्थान के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयास भी गिनाए. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले गरीबी के कारण लोग लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते थे. हमने पोशाक योजना शुरू की, साइकिल योजना शुरू की. लड़कियों को साइकिल चलवाने पर कई लोगों ने मेरी आलोचना भी की, लेकिन समाज में बड़ा बदलाव आया.
अपराध में आई कमी
नीतीश कुमार ने बिहार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने जीविका समूह बनाया था, जिसे बाद में देश में आजीविका समूह बना दिया गया. अपराध के मामले में काफी कमी आई है. कुछ लोग तो दाएं-बाएं करेंगे ही, लेकिन बिहार अपराध के मामले में 23 वें नंबर पर पहुंच गया. हमारी आमदनी बढ़ी है. उन्होंने आरजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले राज्य का बजट 24 हजार करोड़ रुपये का भी नहीं था. अब दो लाख करोड़ से अधिक हो गया है. सीएम ने छात्र, युवा और बेरोजगारों को लेकर संचालित योजनाओं की भी चर्चा की.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम नीतीश ने तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर देते हुए अपनी सरकार के काम गिनाए और कहा कि अगर फिर से मौका मिला तो सात निश्चय - 2 को लागू करेंगे. कम्प्यूटर पर काम नहीं, नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान सिखाएंगे. उन्होंने सरकार बनने पर इंटर पास करने पर लड़कियों को 25 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार देने का वादा किया और थाने से लेकर हर सरकारी दफ्तर में महिलाओं को तैनात करने की भी बात कही.
नीतीश ने हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का वादा किया और कहा कि जितने भी काम हमने किए हैं, उनका रक्षण भी करेंगे. साथ ही 8 से 10 गांव के बीच एक पशुपालन अस्पताल खोलने और मुफ्त दवा देने का भी वादा किया. नीतीश ने जनसमूह से फिर से मौका देने की अपील की और जेडीयू प्रत्याशी को माला पहनाई.