राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भले ही चारा घोटाले के मामले में रांची जेल में बंद हो मगर बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी भागीदारी कुछ कम नहीं है. जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी किया है और दोनों नेताओं पर निशाना साधा है.
लालू ने जारी किए गए पोस्टर में जहां नीतीश कुमार को मुख्य “ मौका” मंत्री बताया है तो वहीं दूसरी तरफ से सुशील मोदी को उप मुख्य “ धोखा” मंत्री.
मुख्य-मौक़ा मंत्री जी और उप मुख्य-धोखा मंत्री जी,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 22, 2020
जनता ने बहुत दिया आपको मौक़ा
और आप ने दिया जनता को धोखा pic.twitter.com/jvFeuepwve
इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी करते हुए लालू प्रसाद ने लिखा है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बहुत मौका दिया है मगर इन दोनों नेताओं ने जनता को हमेशा ही धोखा दिया है.
इस पोस्ट में कार्टून के जरिए दिखाया गया है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी जनता के बीच पहुंचकर उन्हें दोबारा मौका देने की बात कर रहे हैं मगर जनता आक्रोशित हैं और उनसे सवाल पूछ रही है कि आखिर उन्हें कितना मौका दें?
देखें: आजतक LIVE TV
लोगों को लगता होगा कि लालू प्रसाद जेल में बंद है तो उन्हें बिहार की राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी मगर लालू जेल में बंद रहकर भी बिहार की विधानसभा चुनाव में उतने ही सक्रिय है जितना कि वह बाहर रहने पर होते.
2019 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा चुनाव ऐसा दूसरा मौका है जब लालू प्रसाद शारीरिक रूप से चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं मगर जींस के अंदर से भी वह बिहार के चुनाव पर नजर रखे हुए हैं.