बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के पहले नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. उनके इस ऐलान पर लोक जनशक्ति पार्टी ने तंज कसा है. एलजेपी का कहना है कि नीतीश के इस एलान से जेडीयू में हड़कंप मच गया है और कई नेता बेरोजगार हो गए हैं. जो लोग मैदान छोड़ कर भाग चुके हैं. ऐसों पर कौन विश्वास करेगा.
एलजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, '' नीतीश कुमार जी के संन्यास लेने के बयान के बाद जेडीयू के नेताओ में हड़कम्प है. जेडीयू के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं. इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी. वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे. बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है. #जेडीयूमुक्तबिहार ''
साहब ने कहा है की यह उनका आख़िरी चुनाव है।इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं।अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर माँगने नहीं आएँगे।अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जे॰डी॰यू॰।फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 5, 2020
चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है.इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर माँगने नहीं आएँगे .अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जे॰डी॰यू॰ .फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?''
.@NitishKumar जी के सन्यास लेने के बयान के बाद @Jduonline के नेताओ में हड़कम्प है। जे॰डी॰यू॰ के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं।इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी।वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे।बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है। #जेडीयूमुक्तबिहार
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) November 5, 2020
उधर, रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा नीतीश कुमार को अब आराम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उम्र के जिस मुकाम पर नीतीश कुमार पहुंच गए हैं उन्हें आराम करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहकर आशीर्वाद देने की बात कही. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें आजतक संवाददाता मृत्युंजय श्रीवास्तव से कहीं.
बता दें कि गुरुवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.