scorecardresearch
 

बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राणपुर से तीन बार से विधायक है विनोद कुमार सिंह
  • ब्रेन स्टोक के बाद मेदांता में कराया गया था भर्ती

बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया.

Advertisement

बीते दिनों ही बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित मिले थे. उससे ठीक हुए तो 16 अगस्त को विनोद सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया. जहां मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'विनोद कुमार सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जन सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा. उनका निधन बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.'

गौरतलब है कि 2015 में प्राणपुर से बीजेपी के विनोद कुमार सिंह तीसरी बार जीते थे. पिछले चुनाव में उन्होंने NCP के इसरत परवीन को 8,101 वोटों से हराया था. इससे पहले विनोद कुमार सिंह 2010 और 2000 में चुनाव जीते थे. इस बार विनोद कुमार सिंह की पत्नी को बीजेपी ने टिकट दिया है.

Advertisement

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'विनोद कुमार सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जनता की सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा. उनका निधन भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना करता हूं.'


 

Advertisement
Advertisement