scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर दिल्ली में NDA की बैठक, कांग्रेस ने भी अपने नेताओं को किया तलब

बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन के नेताओं की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.

Advertisement
X
एनडीए की बैठक में बीजेपी और जेडीयू के नेता (फाइल फोटो-ANI)
एनडीए की बैठक में बीजेपी और जेडीयू के नेता (फाइल फोटो-ANI)

बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन के नेताओं की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. बीजेपी और जेडीयू के नेता दिल्ली पहुंच गए है. एलजेपी को निर्णय करने के लिए अल्टीमेटम भी आज शाम तक का है. 

Advertisement

वहीं, महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यदेश मदन मोहन झा और सदानंद सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है. एनडीए के नेताओ में बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

जेडीयू ने ललन सिंह को बैठक के लिये अपनी चिन्हित सीटों लिस्ट के साथ भेजा है. आज शाम तक कुछ नतीजे आने की उम्मीद है. कल से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन होना है.
 

 

Advertisement
Advertisement