बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन का आज आखिरी दिन है. चुनाव आयोग की माने तो तीसरे चरण के लिए अब तक 240 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन यानी आज काफी गहमागहमी रहने वाली है. एनडीए और महागठबंधन के कई प्रत्याशी आज अपना पर्चा भर सकते हैं.
तीसरे चरण में ही बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां भी आज नामांकन का आखिरी दिन है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि तीसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 23 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है.
गौरतलब है कि बिहार में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है. पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए 1514 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए है. इस चरण में 1717 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसमें से 203 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख थी.
वहीं, बिहार में पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 1,066 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया था कि चुनाव के पहले चरण के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के जांच और नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 1,066 उम्मीदवार रह गए हैं.