कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जिसकी अध्यक्षता अविनाश पांडे करेंगे. अविनाश पांडे इससे पहले राजस्थान के प्रभारी थे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन को इस समिति का सदस्य बनाया गया है.
कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह इस समिति में पदेन सदस्य होंगे. स्क्रीनिंग कमेटी ही संभावित उम्मीदवारों के नाम पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजती है जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर मुहर लगती है. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी, मोदी सरकार खर्च करेगी एक लाख करोड़ रुपये
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शकील अहमद का निलंबन वापस ले लिया. पार्टी महासचिव मोतीलाल वोरा की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. शकील अहमद पिछले साल लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ मधुबनी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे. इसके बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले शकील अहमद की कांग्रेस में वापसी, पार्टी ने किया था 6 साल के लिए बाहर
शकील अहमद मधुबनी लोकसभा सीट से साल 1998 और 2004 में सांसद रह चुके हैं. वह 1985, 1990 और 2000 में विधायक भी थे. उन्होंने 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में संचार, आईटी और गृह राज्य मंत्री का कार्यभार भी संभाला है.