scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: BJP के फुल पेज विज्ञापन में सिर्फ मोदी ही मोदी, गायब हुए नीतीश

बीजेपी के इस विज्ञापन में एनडीए में शामिल अन्य राजनीतिक दल जैसे जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का चुनाव चिह्न तो मौजूद था मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर इससे बड़े विज्ञापन से गायब थी.

Advertisement
X
बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फोटो- पीटीआई)
बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP के विज्ञापन से नीतीश गायब
  • फुल पेज विज्ञापन में मोदी ही मोदी
  • आरजेडी ने NDA पर कसा तंजा

बुधवार को बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान होना है. मगर उससे ठीक पहले रविवार को बीजेपी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया जिसमें केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी. बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. 

Advertisement

बीजेपी के इस विज्ञापन में एनडीए में शामिल अन्य राजनीतिक दल जैसे जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का चुनाव चिह्न तो मौजूद था मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर इस बड़े विज्ञापन से गायब थी.

बीजेपी के इस पोस्टर में प्रधानमंत्री की बड़ी तस्वीर होना और नीतीश कुमार का विज्ञापन से गायब होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं मगर कोई भी नेता इस पर बोलने से इनकार कर रहा है.

इस मुद्दे पर न तो बीजेपी और न ही जनता दल यूनाइटेड के नेता बोलने को राजी हैं. सबको पता है कि यह मामला काफी गंभीर है और इसीलिए कोई भी इस विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है.

बीजेपी के इससे फुल पेज विज्ञापन से एक बात तो स्पष्ट है कि पार्टी नरेंद्र मोदी को बिहार चुनाव में सबसे बड़ा ब्रांड मानती है और उन्हीं के नाम पर वोट मांग रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
 

बीजेपी के इस पोस्टर में 'भाजपा है तो भरोसा है' का नारा भी छपा हुआ है.

बीजेपी के इस पोस्टर में राज्य में एनडीए सरकार बनने के बाद विकास के लिए 7 बातों का जिक्र है.

बीजेपी के इस फुल पेज विज्ञापन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है, प्रधानमंत्री नहीं.

गौरतलब है 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के साथ सासाराम और भागलपुर में साझा रैली को संबोधित किया था और आगामी 28 अक्टूबर को भी वह तीन जगह पर नीतीश कुमार के साथ साझा रैली करेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement