बिहार पूर्वी चंपारण की रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां से बीजेपी ने प्रमोद कुमार सिन्हा को टिकट दिया है. टिकट लेकर रक्सौल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान निकाले गए जुलूस में ट्रैफिक नियमों के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर उल्लंघन हुआ.
पूर्वी चंपारण की रक्सौल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के साथ ही उन्हें रक्सौल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. आज पार्टी सिंबल लेकर रक्सौल पहुंचे प्रमोद कुमार सिन्हा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
स्वागत के दौरान कार्यकर्ता इस कदर उत्साहित दिखे, कि उन्हें न तो ट्रैफिक नियमों की चिंता दिखाई दी और नाहीं कोरोना का डर. कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया, तो वहीं ट्रैफिक नियम भी तोड़े गए.
तीसरे चरण में मतदान
बता दें कि रक्सौल में तीसरे चरण में मतदान है, जिसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक निर्दलीय प्रत्याशी ने रक्सौल से नामांकन कर दिया है.
रक्सौल की बात करें तो यहां से बीजेपी के डॉ. अजय सिंह ने पिछले पांच चुनाव में जीत हासिल की है, लेकिन इस बार उनका टिकट यहां से काट दिया गया. इसे लेकर सिटिंग विधायक डॉ. अजय सिंह के साथ कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है. कहा जा रहा है कि डॉ. अजय सिंह अन्य पार्टियों के संपर्क में हैं. (इनपुट-गणेश शंकर)
ये भी पढ़ें