बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा का दौर जारी है. वहीं पीएम मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. 23 अक्टूबर को पीएम मोदी चुनावी सभा करने वाले हैं. मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा गया के गांधी मैदान में पूर्व व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
संबित पात्रा ने बताया कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव अपने मुख्यमंत्री काल में बिहार की भोली-भाली जनता से जमीन हड़प कर संपत्ति बनाई. आज ईडी उन संपत्तियों को जब्त कर रही है. संबित पात्रा ने बताया कि एक बार फिर तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. वे बिहार की भोली-भाली जनता को 10 लाख नौकरी देने का झांसा देकर बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि एक तरफ पीएम मोदी और नीतीश कुमार के विकासशील देश और बिहार की तस्वीर है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी विचारधाराओं का जमावड़ा है. बिहार की जनता बड़ी अच्छी तरह से समझती है कि आज बिहार को विकास के रास्ते पर कैसे ले जाना है. यह सब जानते हैं जिस पार्टी में बम ब्लास्ट के आरोपी आफताब आलम को टिकट दिया जाता है. जिस पार्टी में जिन्ना को आदर्श मानने वाले को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाता है. ऐसी पार्टी की ऑडियोलॉजी क्या होगी और देश को किस ओर ले जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
पात्रा ने आगे कहा कि बिहार की भोली-भाली जनता 10 साल कांग्रेस को झेली है और 15 साल राष्ट्रीय जनता दल की भ्रष्ट सरकार को. जिस सरकार में चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला आदर्श बना हो, वैसे सरकार से बिहार के विकास की कैसे परिकल्पना की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: