scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, योगी ने उठाया घुसपैठियों का मुद्दा

आखिरी चरण के मतदान से पहले एक बार फिर से घुसपैठियों का मुद्दा गरमा गया है. एनडीए में एक बार फिर से बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड इस मुद्दे को लेकर अलग-अलग राग अलाप रही हैं.

Advertisement
X
सीएम योगी ने उठाया सीएए का मुद्दा (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने उठाया सीएए का मुद्दा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुवार शाम को समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार
  • 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट
  • मुस्लिम बहुल इलाकों में भी होना है मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार चल रहा है, जो गुरुवार शाम को समाप्त हो जाएगा. तीसरे और अंतिम चरण में शनिवार को कुल 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. 7 नवंबर को कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. आखिरी चरण में जहां वोटिंग होनी है उसमें मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र भी शामिल है जिसमें कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल हैं.

Advertisement

अब आखरी चरण के मतदान से पहले एक बार फिर से एनआरसी का मुद्दा गरमा गया है. एनडीए में एक बार फिर से बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड इस मुद्दे को लेकर अलग-अलग राग अलाप रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनेगी तो घुसपैठियों को देश के बाहर निकाला जाएगा.

योगी आदित्यनाथ कटिहार से बीजेपी प्रत्याशी तार किशोर के लिए वोट मांग रहे थे और इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनेगी तो घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और इस समस्या का समाधान होगा.

नीतीश बोले- किसी में दम नहीं कि बाहर निकाल दे

गौरतलब है, एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ कटिहार में घुसपैठियों को देश के बाहर निकालने की बात कर रहे थे तो उसी दौरान किशनगंज के कोचाधामन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां पर उन्होंने एनआरसी के मुद्दे को लेकर कहा कि देश के अंदर रहने वाले सब हमारे लोग हैं और किसी में दम नहीं है कि उन्हें देश के बाहर निकाल दे.

Advertisement

नीतीश कुमार किशनगंज कोचाधामन में जनता दल यूनाइटेड के विधायक मुजाहिद आलम के लिए वोट मांग रहे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही.

देखें: आजतक LIVE TV 

तेजस्वी इशारों में कर रहे हमला

सीमांचल में मुस्लिम वोटों की साधने के लिए उतरे तेजस्वी यादव सीएए-एनआरसी पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन इशारे में बात जरूर कर रहे हैं. बुधवार को किशनगंज के ठाकुरगंज में रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठे हुए हैं, राज्यसभा और लोकसभा में क्या करते हैं, पता है ना. हमने तो विपक्ष में रहते हुए भी नीतीश कुमार को मजबूर कर दिया है. समझ रहे हैं न आप लोग, हम क्या बात कर रहे हैं. हम खुलकर नहीं बोलेंगे. कुछ बाहर के लोग भी यहां आए हैं, उनकी अच्छी से मेहमाननवाजी कीजिए. अभी एक परेशानी आई थी तो हम आपके साथ खड़े थे और आरजेडी ने बिहार बंद कर दिया था, तब वो नजर नहीं आए थे. आप लोग एकता दिखाएं. 

दरअसल, सीएए पर संसद में जेडीयू ने समर्थन किया था, जिसे तेजस्वी यादव जिक्र कर रहे हैं. इसके अलावा सीएए कानून लागू किए जाने के बाद आरजेडी ने बिहार बंद किया था और विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी यादव शामिल हुए थे. इसके बाद नीतीश कुमार ने विधानसभा में प्रस्ताव पास किया था कि बिहार में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे और एनपीआर को 2010 के तर्ज पर करेंगे. इन्हीं बातों का तेजस्वी सीमांचल की रैली में जिक्र कर रहे हैं, लेकिन खुलकर नहीं बोलते हैं. वह सिर्फ इशारों-इशारों में ही बात कर रहे हैं.

Advertisement

इन जिलों में होंगे मतदान

बता दें, राज्य के 15 जिलों में होने वाले तीसरे चरण के आम चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल हैं. 

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
महागठबंधन की ओर से RJD 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस 25 सीटों पर. वहीं सीपीएम-5 और सीपीआई ने 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं NDA की ओर से जेडीयू सबसे अधिक 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी के 35 प्रत्याशी मैदान में हैं. वीआइपी की 5 और हम भी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM करीब दो दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

 

Advertisement
Advertisement