बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद समस्तीपुर जिले में आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के खिलाफ थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है.
दरअसल, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने बताया कि जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि मूसापुर स्थित आरएन उत्सव पैलेस में बिना अनुमति लिए राजद के विधायक द्वारा चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक से संबंधित कुछ फोटो भी सेक्टर पदाधिकारी को मिले जिसके आधार पर कार्रवाई की गई.
विधायक के अलावा आरएन उत्सव पैलेस के मालिक के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया. डीपीआरओ ने बताया कि एफआईआर संख्या 415/2020 सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा दर्ज की गई है.
उधर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आजतक से बातचीत में कहा कि सिर्फ फोटो के आधार पर केस दर्ज करना ये दर्शाता है कि जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है. क्योंकि फोटो से ये साबित नहीं होता है कि आचार संहिता लागू होने के बाद मीटिंग की गई है.
बता दें कि बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राज्य में आचार संहिता लागू है. बिहार में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान होगा और नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: