बिहार चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कही तो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) आगबबूला हो गई. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह हमारी राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा नहीं है. खासतौर से जिस संस्कृति से रामविलास पासवान, नीतीश कुमार आते हैं.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हमारी संस्कृति में विरोध की गुंजाइश है, लेकिन ईर्ष्या और द्वेष की कोई संभावना नहीं है. नीतीश पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. वह प्रदेश के सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं. राजनीतिक विरोध करते-करते चिराग इस सीमा तक जा सकते हैं, यह हमारी कल्पना से बाहर है. यह रामविलास पासवान की राजनीतिक संस्कृति से अलग है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि चिराग पासवान सुर्खियां बंटोरने के लिए इस तरीके से काम कर रहे हैं. चुनाव के बाद घोर निराशा होगी. अमित शाह जी ने कहा है कि वह सीटें बढ़ाकर लेना चाहते थे, जो संभव नहीं है इसलिए वह एनडीए छोड़ करके चले गए हैं. एनडीए से बाहर रहकर के चुनाव से लड़ने की उनकी स्थिति नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि सोनिया गांधी का बयान भारतीय संस्कृति के उच्च कामनाओं से भरा हुआ है. शासक को विनम्र होना चाहिए. शासक ने जनता से जो वादे किए हैं, उसको पूरा करना चाहिए. अगर उनका संकेत शासक दल की तरफ है तो मुझे इस इस पर एग्री नहीं होना है, लेकिन अगर उन्होंने यह बात सामान्य तौर पर कही है तो ठीक है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान और सोनिया के बयान में जमीन आसमान का अंतर है. सोनिया गांधी कभी कोई बयान देते हुए कटु नहीं होती है. राहुल गांधी अपनी कभी कटुता छुपाते नहीं है, वह बोल देते हैं.