महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बिहार प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस के 12 सूत्रीय घोषणापत्र पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र 12 सूत्रीय हो या 24 सूत्रीय या फिर 240 सूत्रीय, बिहार में उसका कोई ग्राउंड ही नहीं बचा है. बिहार के लोग अब कांग्रेस को तवज्जो नहीं देते. फडणवीस ने ये बातें छपरा में कहीं. वह प्रमंडलीय स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को छपरा पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने एनडीए से अलग हुए एलजेपी प्रमुख चिराग को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की.
जो हमारे खिलाफ, हम उसके खिलाफ
पत्रकारों के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि एनडीए में हम चार पार्टियों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं; इसके अलावा जो भी हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहा है, हम उसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में गठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं. हमारा ये गठबंधन फुल मेजॉरिटी के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई छोटा या बड़ा भाई नहीं होता. राजनीति का एक यथार्थ होता है और बिहार की परिस्थिति में बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
तेजस्वी को भी लिया आड़े हाथ
तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर फडणवीस बोले कि कोई कुछ भी दावा कर सकता है. जनता को दावा करने वालों को ट्रैक रिकार्ड देखना चाहिए. महागठबंधन का ट्रैक रिकार्ड बिहार की जनता जानती है. हमारे गठबंधन और हमारे नेता मोदी जी का रिकॉर्ड भी देश के लोगों ने देखा है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. मोदी जी के नेतृत्व में ही देश में इतने रोजगार का सृजन हो रहा है. आने वाले दिनों में और भी होगा. कोई कितना भी दावा करे, जनता का भरोसा मोदी जी पर ही है.
जनसभा में संख्या की बाध्यता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की पहले बड़ी-बड़ी सभाएं होती थीं, लेकिन इस बार पस्थितियां अलग है. चुनाव आयोग की ओर से जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अधिकतम 25 हजार लोगों की अनुमति है. इसका ध्यान रखा जाएगा. फडणवीस से एकनाथ खडसे मुद्दे पर भी सवाल पूछा गया. हालांकि उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं महाराष्ट्र में बोल चुका हूं.
(रिपोर्ट- आलोक कुमार जायसवाल)
यह भी पढ़ें: