scorecardresearch
 

Bihar: इस शख्स ने खोल दी पोल, 'बच्‍चा-बच्‍चा बेचता है शराब, होती है होम डिलीवरी'

दी लल्‍लनटॉप की टीम ने जनता से स्‍थानीय समस्‍याओं के बारे में बात की तो न‍िरंजन कुमार नाम के एक जनाब सामने आए. उनसे बात करते ही समझ आ गया कि वो 'पीके' हैं. शराबबंदी पर सवाल पूछने पर उन्‍होंने उल्‍टा सवाल दागा कि कहां है शराबबंदी?

Advertisement
X
 शराबबंदी पर सवाल पूछने पर उल्‍टा सवाल दाग दिया
शराबबंदी पर सवाल पूछने पर उल्‍टा सवाल दाग दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराबी ने पूछा, कहां है शराबबंदी
  • 'अब घर-घर में बिकती है शराब'
  • 'मुझे खड़ा करो, दुन‍िया हिला दूंगा'

बिहार में इस बार के चुनाव में शराबबंदी भी एक मुद्दे के रूप में सामने आ रहा है. जनता में दो पक्ष हैं. एक शराबबंदी के पक्ष में है तो दूसरा विरोध में. बिहार में चुनाव यात्रा पर न‍िकली दी लल्‍लनटॉप की टीम को अक्‍सर शराबी मिल जा रहे हैं, जो शराबबंदी के पोल खोल रहे हैं. एक ऐसे ही शराबी से दी लल्‍लनटॉप की टीम लखीसराय के बढ़ैया गांव में टकराई. फ‍िर वहां हुई रोचक बातचीत. 

Advertisement

शराबी ने पूछा, कहां है शराबबंदी 
दी लल्‍लनटॉप की टीम ने जनता से स्‍थानीय समस्‍याओं के बारे में बात की तो न‍िरंजन कुमार नाम के एक जनाब सामने आए. उनसे बात करते ही समझ आ गया कि वो 'पीके' हैं. टीम को हैरानी हुई कि शराबबंदी में उनको शराब कहां से मिली. जब न‍िरंजन कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने उल्‍टा सवाल दागा कि कहां है शराबबंदी? 

अब घर-घर में बिकती है शराब 
न‍िरंजन से ये जानने की कोशिश की गई कि उनको शराब कहां से मिली तो उन्‍होंने बेबाकी के साथ बताया कि अब तो घर-घर में शराब मिलती है. बच्‍चा-बच्‍चा शराब बेचता है. अब तो होम डिलीवरी भी होती है. कहीं जाने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने ये भी कहा कि शराबबंदी नहीं होनी चाहिए थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

मुझे खड़ा करो, दुन‍िया हिला दूंगा 
आप किसे वोट देंगे? इस सवाल के जवाब में न‍िरंजन कुमार ने साफ कहा कि किसी को नहीं. मुझे चुनाव में खड़ा करो तो मैं दुन‍िया हिला दूंगा. कैसे दुन‍िया हिला देंगे, ये पूछे जाने पर वो ज्‍यादा कुछ नहीं बोल पाए. अपने विधायक के बारे में पूछे जाने पर वो भड़क भी गए. कहा मुझे वोट देना होगा तो चप्‍पल छाप को वोट दूंगा. जब चप्‍पल ही खाना है तो उसे ही वोट दूंगा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement