scorecardresearch
 

Bihar Election: पहले चरण वाले 3.5 लाख बुजुर्ग मतदाताओं को नहीं लगता कोरोना से डर!

निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 28 अक्‍टूबर को न‍िर्धारित पहले चरण के मतदान के लिए बूथ लेवल ऑफिसर्स ने करीब चार लाख बुजुर्ग मतदाताओं से संपर्क किया. इसमें 80 वर्ष से ज्‍यादा आयु वाले सभी मतदाता शामिल हैं.

Advertisement
X
पहले चरण में 71 सीटों पर होना है मतदान (File Photo)
पहले चरण में 71 सीटों पर होना है मतदान (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 71 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
  • 52 हजार ने ही चुना पोस्‍टल बैलेट विकल्‍प
  • EC ने 4 लाख मतदाताओं से किया संपर्क

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता और मतदान कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चुनाव आयोग कमर कसे हुए है. इस बार के चुनाव में तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. लेकिन चुनाव आयोग ये जान कर हैरान है कि पहले चरण के मतदान में शामिल होने जा रहे करीब 3.5 लाख बुजुर्ग मतदाता कोरोना से खौफ नहीं खाते. उन्‍होंने तय किया है कि वह पोलिंग स्‍टेशन पर जाकर ही अपना वोट देंगे. जबकि चुनाव आयोग ऐसे मतदाताओं को पोस्‍टल बैलेट का विकल्‍प ऑफर कर चुका है. 

Advertisement

चार लाख मतदाताओं से संपर्क 
निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 28 अक्‍टूबर को न‍िर्धारित पहले चरण के मतदान के लिए बूथ लेवल ऑफिसर्स ने करीब चार लाख बुजुर्ग मतदाताओं से संपर्क किया. इसमें 80 वर्ष से ज्‍यादा आयु वाले वो सभी मतदाता शामिल हैं, जिनका नाम वोटर लिस्‍ट में शामिल है. इन सभी को चुनाव आयोग की तरफ से पोस्‍टल बैलेट के जरिए मतदान का विकल्‍प दिया गया. ताकि वह करोना संक्रमण से सुरक्षित होकर मतदान में शामिल हो सकें. 

52 हजार ने ही चुना पोस्‍टल बैलेट विकल्‍प
बुजुर्ग मतदाताओं से संपर्क के इस अभियान का फीडबैक चौंकाने वाला है. चार लाख में करीब 52 हजार बुजुर्ग मतदाताओं ने ही पोस्‍टल बैलेट का विकल्‍प चुना. शेष करीब 3.5 लाख बुजुर्ग मतदाताओं ने साफ कहा कि वह मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट देना चाहते हैं. उन्‍हें कोरोना का डर नहीं और शारीरिक रूप से भी वह सक्षम हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

71 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान 
राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मताधिकार के प्रयोग का अधिकार दिया गया है. इसके अलावा दिव्‍यांग श्रेणी और कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेशन में चल रहे मरीजों को भी पोस्‍टल बैलेट का विकल्‍प दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement