आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर मतभेद बढ़ गया है. बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला.
बैठक में LJP सांसदो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का विरोध किया. कोरोना, पलायन और बाढ़ के मसले पर सांसदों ने जेडीयू पर जमकर आक्रमण किए. वहीं, पीएम द्वारा बिहार को समर्पित सभी योजनाओं की चिराग पासवान ने खूब तारीफ की.
बैठक में LJP सांसदों ने बीजेपी से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की मांग की. साथ ही बिहार में पनप रहे अधिकारीवाद पर बरसे. LJP सांसदों ने बैठक में प्रधानमंत्री को कालिदास कहने पर ललन सिंह पर निंदा प्रस्ताव पारित किया.
सभी सांसदों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 डिसमिल जमीन के वादे को पूरा नहीं किया. वहीं, पूर्व सांसद काली पांडे ने कहा कि पार्टी को जेडीयू के खिलाफ सभी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर देना चाहिए.
बता दें कि चिराग पासवान की अध्यक्षता में 7 सितंबर को एलजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें 143 सीटों पर जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर ऐलान किया गया था, लेकिन पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था.