scorecardresearch
 

बिहार की सियासी के साथ असल पिच पर ओवैसी की बैटिंग, वीडियो वायरल

किशनगंज की कोचाधामन विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी इजहार असफी के लिए वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे. इस दौरान उन्होंने बैटिंग की.

Advertisement
X
 एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी है. एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन दोनों गठबंधन के अलावा बिहार की सियासी पिच पर कई धुरंधर भी बैटिंग कर रहे हैं. इनमें से एक हैं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी.

Advertisement

किशनगंज की कोचाधामन विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी इजहार असफी के लिए वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे. इस दौरान उन्होंने बैटिंग की. ओवैसी के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए समर्थकों और स्थानीय लोगों का तांता लग गया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi takes a break from campaign in Bihar to play cricket. #Bihar #AIMIM #usergenerated

A post shared by India Today (@indiatoday) on

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने बिहार की कई सीटों पर एनडीए और महागठबंधन को गणित को बिगाड़ दिया है. ओवैसी ने बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत 24 अक्टूबर से की थी. इसके बाद से वह लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV  

पॉलिटिशियन से पहले क्रिकेटर रहे हैं ओवैसी
राजनीति में आने से पहले असदुद्दीन ओवैसी क्रिकेटर रह चुके हैं. वह साउथ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी अंडर-25 क्रिकेट टीम में बतौर फास्ट बॉलर थे. ओवैसी 1994 में विजी ट्राफी खेल चुके हैं. इसके बाद उनका सलेक्शन साउथ जोन यूनिवर्सिटी टीम में हो गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement