scorecardresearch
 

Bihar Election: वो तीन नेता जिनकी दोस्‍ती के कायल हैं पप्‍पू यादव

पप्‍पू यादव ने लालू प्रसाद से अपने राजनैतिक रिश्‍ते पर तो ज्‍यादा खुलकर बात नहीं की लेकिन उन तीन नेताओं के नाम जरुर गिना दिए, जिनकी दोस्‍ती के वो आज कायल हैं.

Advertisement
X
जनता अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (Photo: File)
जनता अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लालू यादव के जिक्र पर गिनाया नाम
  • तीनों की दोस्‍ती के वो आज भी कायल हैं
  • वो नेता जो रिश्‍ते न‍िभाना अच्‍छे से जानते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव में जनता अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव अपने नए गठबंधन के साथ मैदान में हैं. अपने अब तक की राजनीति के करियर में वह तीन नेताओं की दोस्‍ती के मुरीद हैं. हालांकि इसमें कभी उनके बेहद खास रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम नहीं है. फ‍िर कौन हैं वो तीन नेता? इसका खुलासा उन्‍होंने खुद किया. 

Advertisement

लालू यादव के जिक्र पर गिनाया नाम 
दरअसल, 'दी लल्‍लनटॉप' के चुनावी शो में यह पूछे जाने पर कि लालू और पप्‍पू, इन दोनों लोगों का रिश्‍ता कुछ समझ नहीं आता. तुम्‍हीं से मोहब्‍बत तुम्‍हीं से लड़ाई, क्‍या ये कुछ इस तरह का है. आप उनके साथ भी होते हैं फ‍िर नहीं भी होते हैं. इस सवाल पर पप्‍पू यादव ने लालू प्रसाद से अपने राजनैतिक रिश्‍ते पर तो ज्‍यादा खुलकर बात नहीं की लेकिन उन तीन नेताओं के नाम जरूर गिना दिए, जिनकी दोस्‍ती के वो आज कायल हैं. 

ये हैं वो तीन नेताओं के नाम 
पप्‍पू यादव ने कहा कि राम विलास पासवान जी, मुलायम सिंह यादव और चंद्रशेखर जी की दोस्‍ती के वह कायल हैं. ये सभी वो नेता हैं जो रिश्‍ते न‍िभाना अच्‍छे से जानते हैं. इन सभी नेताओं ने व्‍यक्तियों के लिए काम किया है. जाति या सम्‍प्रदाय के नाम पर राजनीति नहीं की है. उन्‍होंने बताया कि राम विलास जी के रिश्‍तों के सम्‍मान के लिए ही वह चुनाव से पहले उनके बेटे चिराग पासवान से मिले थे. उन्‍हें साथ आगे आने को कहा था. हालांकि उन्‍होंने अपना रास्‍ता खुद चुना है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

होम मिन‍िस्‍टर के घर लिख गई पटकथा 
इंटरव्‍यू में पप्‍पू यादव ने इशारों में कह दिया कि राम विलास जी नहीं चाहते थे कि चिराग एनडीए गठबंधन को न छोड़े. लेकिन उन्‍होंने छोड़ दिया. पप्‍पू यादव ने कैमरे के सामने सीधे तौर पर कहा कि अभी चिराग जो कह रहे हैं उनकी पटकथा होम मिन‍िस्‍टर के यहां लिखी गई है. ये अजीब बात है कि एनडीए के नेता लोजपा को मोदी के तस्‍वीर के उपयोग के लिए सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं. उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज नहीं करा रहे.

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement