scorecardresearch
 

Bihar: पप्पू यादव का तेजस्‍वी को चैलेंज, शपथपत्र देकर करें 10 लाख नौकरी का वादा

उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव में मैं अकेला ऐसा व्‍यक्ति हूं जिसने अपने वायदों के बारे में कोर्ट में एफ‍िडेविट दाखिल कर रखा है. यान‍ि मैं अपने वायदे पूरा करने के लिए अब वचनबद्ध हूं.

Advertisement
X
 जन अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (File Photo)
जन अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर करें वादा'
  • 'कोई भी 15 साल से ज्‍यादा सीएम नहीं'
  • पप्पू यादव ने बताया अपने वायदों का ब्‍लूप्रिंट

आरजेडी प्रमुख तेजस्‍वी यादव ने वादा किया है कि यदि बिहार में उनकी सरकार बनी तो सरकार बनने के साथ ही वह 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. अब इस वादे पर जन अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने तेजस्‍वी को खुली चुनौती दे दी है. पप्‍पू यादव ने कहा है कि यदि तेजस्‍वी इस वादे को शपथपत्र के रूप में हाईकोर्ट में देकर दिखाएं. शपथपत्र में ये भी लिखें कि यदि सरकार बनाने के बाद न‍िर्धारित समय सीमा में वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे. 

Advertisement

द लल्‍लनटॉप शो में किया चैलेंज 
तेजस्‍वी को ये चुनौती पप्‍पू यादव ने द दल्‍लनटॉप के चुनावी शो में इंटरव्‍यू के दौरान दी. उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव में मैं अकेला ऐसा व्‍यक्ति हूं जिसने अपने वायदों के बारे में कोर्ट में एफ‍िडेविट दाखिल कर रखा है. यान‍ि मैं अपने वायदे पूरा करने के लिए अब वचनबद्ध हूं. क्‍या 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करने वाले ऐसे ही एफ‍िडेविट दे सकते हैं? ये मेरा चैलेंज हैं. 

बताया अपने वायदों का अपना ब्‍लूप्रिंट 
इंटरव्‍यू में जब पप्‍पू यादव से पूछा गया कि आपके लोक लुभावन वायदों को ब्‍लू प्रिंट क्‍या है? तीन साल में कैसे बिहार को यूरोपियन देशों के जैसा बनाएंगे? इसका ब्‍लू प्रिंट क्‍या है? इस पर पप्‍पू यादव ने अपने ब्‍लू प्रिंट के बारे में डिस्‍कस किया और बताया कि वह कहां-कहां से रेवेन्‍यू लाएंगे. कैसे बिहार में एक स्‍वस्‍थ माहौल बनाएंगे जहां बेटियां रात में बेखौफ न‍िकल सकेंगे, रात में परिवार के लोग कॉफी पीने के लिए न‍िकल पाएंगे, कैसे जनता की जेब पर नेता, दलाल या अफसरों की नजर नहीं होगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कोई भी 15 साल से ज्‍यादा सीएम नहीं 
एक अन्‍य सवाल पर उन्‍होंने कहा कि इस बार बदलाव होगा. बिहार में कोई भी 15 साल से ज्‍यादा सीएम नहीं रहा. बिहार का इतिहास उठा कर देख लीजिए. उन्‍होंने नीतीश सरकार के साथ पूर्व की आरजेडी के 16 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किया. कहा नीतीश की इस बार की सरकार के शुरुआत में एक साल तेजस्‍वी भी सरकार में शामिल थे, तब एक भी नौकरी क्‍यों नहीं दे पाए?

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement