बिहार में चुनावी शोर चरम पर है. पार्टी के बड़े नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इन बड़े नेताओं के साथ छोटे नेता खुद को चमकाने की होड़ में रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है. जिसमें पार्टी के अध्यक्ष के साथ फोटो फ्रेम में आने के लिए एक नेता जद्दोजहद करता नजर आ रहा है.
दरअसल, आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने औरंगाबाद में अपने प्रत्याशी अजय कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर नेताओं की भीड़ जुटी हुई थी. जैसे ही उपेंद्र कुशवाह मंच पर पहुंचे, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस स्वागत के क्रम में माला पहनाते हुए मंच पर फोटो खिंचाया जा रहा था. इस दौरान कई नेता उपेंद्र कुशवाहा के पास थे, लेकिन इस फोटो फ्रेम में आने के लिए कई छोटे नेता उत्सुक दिखाई दिये.
मंच पर उपेंद्र कुशवाहा को माला पहनाने के फोटो फ्रेम में आने के लिए नीले कुर्ते वाले एक नेता बड़ी जद्दोजहद करते नजर आए. मंच कार्यकर्ताओं की भीड़ से भरा हुआ था, निकलने की जगह नहीं मिल रही थी, ऐसे में बल्ली और कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच से नीले कुर्ते वाले इन नेता की निकलने की छटपटाहट का फोटो किसी ने खींच लिया. अब ये फोटो इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है.
यूजर के कमेंट्स भी बड़े कमाल के
वहीं नीले कुर्ते वाले इन नेता के लिए इंस्टाग्राम पर मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. पूजा झा लिखती हैं. मैं भी देखता हूं, कि फ्रेम में कैसे आते हैं. वहीं राजपूत अभि लिखते हैं कि उस फोटोग्राफर का भी कमाल है, जिसने ऐसे वक्त पर फोटो ली. अखिल लिखते हैं कि ये आउट साइडर है, जो बॉलीवुड में आना चाहता है.
ये भी पढ़ें: