बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 28 अक्टूबर को प्रथम चरण के मतदान होने हैं. जिसको लेकर पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है. वहीं इन दिनों गया में एक एलजेपी प्रत्याशी का पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी की भी फोटो लगी है. हालांकि एलजेपी प्रत्याशी ने इस पोस्टर को गलत बताया है.
गया के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी रेणुका देवी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है. इस पोस्टर के वायरल होने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है.
बीजेपी ने स्पष्ट कहा है कि अगर एलजेपी देश के पीएम का फोटो बिहार विधानसभा चुनाव में उपयोग करती है तो बीजेपी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी. बीजेपी के इस बयान के बाद भी यह फोटो गया में वायरल हो रहा है.
वहीं फोन पर इस वायरल फोटो पर रेणुका देवी ने बताया कि यह फोटो हम लोगों ने नहीं बनाया है. यह फोटो कहां से आया यह हमें नहीं मालूम है. हम लोगों ने जो पोस्टर बनाया है उसमें पीएम का फोटो नहीं है. वहीं दूसरी ओर वायरल पोस्टर में जो नंबर दिया गया है वह एलजेपी प्रत्याशी रेणुका देवी के बेटे और उनके पति कैलाश पासवान का है. (इनपुट- पंकज कुमार)
ये भी पढ़ें