scorecardresearch
 

दरभंगा में बोले PM मोदी- पहले की सरकार का मंत्र था, पैसा हजम परियोजना खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है - पैसा हजम परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली
  • PM मोदी ने 'जंगलराज' की दिलाई याद

बिहार चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर उतर गए. दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है - पैसा हजम परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दरभंगा सहित मिथिलांचल के एक बड़े हिस्से में आप अगले चरण में मतदान करेंगे. राज्य के अन्य क्षेत्र के लोगों ने जो प्रण किया है, उसी प्रण का आपको भी ध्यान रखना है. ये प्रण बिहार के भविष्य के लिए, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है. बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों की ट्रेनिंग समाज को बांटकर राज करने की हो, जिन लोगों की ट्रेनिंग कमीशनखोरी की हो, वो बिहार के हित में कभी सोच नहीं सकते. इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा. ये वो लोग हैं जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ये कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ एनडीए है, आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लेकर खड़ा है. दूसरी तरफ ये लोग हैं जो बिहार की विकास परियोजनाओं के पैसों पर नजरें गड़ाए हुए हैं.  बिहार के विकास के व्यापक रोडमैप का अगला चरण है, आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर मिथिलांचल. यहां मिथिला पेंटिंग, कृषि, डेयरी उद्योग, मछली उत्पादन और कारोबार से जुड़ी कई संभावना है.

दरभंगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी. अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी. सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु होगा. राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement