बिहार के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से उतर चुके हैं. दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को जंगलराज के युवराज को हराना है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं. जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं. वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं. सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी. आज बिहार का युवा विश्वास और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उसकी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं पूरी हों, इसके लिए बिहार में सुशासन का बने रहना जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. कोरोना के कारण आज पूरी दुनिया चिंता में है. महामारी के समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है. विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है.
तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है.