बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार बन रही है. हालांकि, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार से अपील की है कि उनको बड़ा दिल दिखाना चाहिए, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें और खुद राष्ट्रीय राजनीति में आ जाएं. दिग्विजय की इस अपील पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि नीतीश की को समझ मे नहीं आ रहा क्या, कैसे उनका इस्तेमाल किया गया? क्यों जदयू के सामने ही रामविलास की पार्टी ने प्रत्याशी खड़े किए और क्यों बीजेपी प्रत्याशियों के सामने नहीं खड़े किए? पहले भी तो महागठबंधन के साथ थे आप, फिर क्यों गए बीजेपी के साथ? जबकि आप तो उन्हें खूब भला बुरा कहते थे?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं खुल कर बोल रहा हूं कि एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की पहले भी बिहार में मदद की थी और इस बार भी की है. वहीं, उपचुनाव में मिली हार पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी ने काफी मेहनत भी की थी, हालांकि मालवा के इलाकों में भाजपा को जो अप्रत्याशित वोट मिले हैं, हम उसकी समीक्षा करेंगे.
शिवराज ने दिग्विजय पर कसा तंज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो (दिग्विजय सिंह) ऐसे ट्वीट करते हैं जिनका जमीनी वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता. कोई उनके ट्वीट को गंभीरता से नहीं लेता, कई बार तो हास्यास्पद ट्वीट करते हैं. और वो वह केवल इसलिए करते हैं क्योंकि जमीन पर कोई जड़े बची नहीं है तो ट्वीट के माध्यम से वह कैसे जिंदा रहे, चर्चित रहे.
गिरिराज बोले- एनडीए के नेता हैं नीतीश
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं, हार या बढ़त से उनके प्रभाव पर कोई असर नहीं पड़ता है. तेजस्वी यादव को क्या फायदा हुआ, वह बोल रहे थे कि नीतीश कुमार को अब बिहार के लोगों ने आराम करने को कहा है. दिग्विजय सिंह को अपने राज्य का ध्यान रखना चाहिए.