विधायकों से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शपथग्रहण कब होगा, इसे लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है. हम नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि NDA की चारों पार्टियों की कल बैठक होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने NDA को बहुमत दिया है और हम ही सरकार बनाएंगे. बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने कोई दावा नहीं किया. CM पर फैसला NDA लेगी.
जेडीयू के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात खत्म हो गई. नीतीश कुमार की विधायकों के साथ मुलाकात पटना में जेडीयू के दफ्तर में हुई.
नीतीश कुमार पटना में जेडीयू दफ्तर पहुंचे हैं. वो यहां पर विधायकों से मुलाकात करेंगे.
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar arrives at JD(U) office in Patna to meet newly elected party MLAs, & workers after assembly election. pic.twitter.com/3TBqN43uKK
— ANI (@ANI) November 12, 2020
गुरुवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान सभी दलों के नेता बैठक में पहुंचे. महागठबंधन की बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं को संबोधित भी किया.
Patna: Rashtriya Janata Dal leaders hold review meeting for #BiharElection, at the residence of former CM Rabri Devi pic.twitter.com/UsiUKahSR6
— ANI (@ANI) November 12, 2020
Patna: Hindustani Awam Morcha (HAM) chief Jitan Ram Manjhi and other MLAs of his party meet Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar pic.twitter.com/ImFS4BpFb5
— ANI (@ANI) November 12, 2020
पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक जारी है. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह, लेफ्ट नेता दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य कई नेता यहां पहुंच गए हैं.
बिहार में अब सरकार गठन पर मंथन शुरू हो गया है. HAM पार्टी के जीतन राम मांझी गुरुवार सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के नए विधायक भी मौजूद रहे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू दफ्तर भी जाएंगे और नए विधायकों से मुलाकात करेंगे. नीतीश करीब शाम चार बजे जदयू दफ्तर पहुंचेंगे.
Bihar: Hindustani Awam Morcha (HAM) chief Jitan Ram Manjhi and other MLAs of his party arrive at the residence of CM Nitish Kumar in Patna after their legislative party meeting. https://t.co/1xU8fVnDQD pic.twitter.com/uPyvVNM4jL
— ANI (@ANI) November 12, 2020
बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार हुई है और अब इसपर मंथन किया जा रहा है. राबड़ी देवी के घर महागठबंधन के नेताओं की बैठक है. राजद नेता मनोज झा समेत अन्य नेता यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं.
Bihar: RJD leader Manoj Jha and other leaders of Mahagathbandhan arrive at the residence of former CM Rabri Devi, in Patna, for the #BiharElection review meeting. pic.twitter.com/gqWiMDpD4l
— ANI (@ANI) November 12, 2020
इसे पढ़ें: नीतीश के लिए लकी साबित हुआ नंबर 7, शपथ से लेकर नतीजों में जुड़ा कनेक्शन
बिहार के नतीजे आने के बाद बैठकों का दौर जारी है. आज हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि HAM ने इस बार चार सीटों पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज जदयू के नए विधायकों से लंच के बाद मुलाकात कर सकते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागधबंधन की आज पटना में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. यह बैठक पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी. इसमें चुनाव के बाद की स्थिति पर मंथन होगा.
पूरी खबर पढ़ें: बिहार: महागठबंधन के विधायकों की बैठक आज, राबड़ी देवी के आवास पर होगा मंथन
बिहार में आज राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर राज्यपाल को नए विधायकों की सूची सौपेंगे. बिहार में अब सभी 243 सीटों के फाइनल नतीजे आ चुके हैं.
एनडीए में नई सरकार बनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बिहार में बीजेपी और जदयू के नेताओं के बीच बैठक होगी, जिसमें नीतीश कैबिनेट पर मंथन होगा. इस बार एनडीए में हम और वीआईपी जैसी पार्टियां भी शामिल हैं, ऐसे में उनका भी प्रतिनिधित्व दिख सकता है.
विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. अब नीतीश कुमार दिवाली के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
पूरी खबर पढ़ें: बिहार में फिर से नीतीशे सरकार! 16 नवंबर को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ