scorecardresearch
 

Bihar Election: राजद का आरोप- जीते हुए उम्मीदवारों को नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट, सुशील-नीतीश बना रहे दबाव

राजद नेता मनोज झा ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि  नतीजा बदल रहा है. महाराजगंज त्रिवेणीगंज कटिहार कई ऐसी जगह पर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है और टालमटोल किया जा रहा है.  माननीय नीतीश जी आप मुख्यमंत्री चंद घंटों के लिए हैं और अपने सर पर और कलंक मत पोतिए. 

Advertisement
X
राजद  ने एनडीए पर आरोप लगाए हैं.
राजद ने एनडीए पर आरोप लगाए हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजद का सुशील-नीतीश पर निशाना
  • नतीजों में गड़बड़ी का आरोप
  • मनोज झा बोले- चंद घंटों के सीएम हैं नीतीश

बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए पर आरोप लगाए हैं. आरजेडी का कहना है कि चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी की जा रही है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. सुशील मोदी और नीतीश कुमार नतीजे प्रभावित करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं.

Advertisement

राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है,'' क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवाकर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं.''

एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, ''नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री  आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको. किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे.''

देखें- आजतक LIVE TV

राजद नेता मनोज झा ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि नतीजा बदल रहा है महाराजगंज त्रिवेणीगंज कटिहार कई ऐसी जगह पर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है और टालमटोल किया जा रहा है.  माननीय नीतीश जी आप मुख्यमंत्री चंद घंटों के लिए हैं और अपने सर पर और कलंक मत पोतिए.  

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं कि आप निष्पक्ष तरीके से अपना काम कीजिए जीत हमारी ही होगी आप कितना भी विलंब कर लो बस मैं यही आग्रह करूंगा कि प्रशासन के तमाम लोग इस बात को समझें. चेतावनी देना हमारा काम नहीं है. प्रशासन से हम अपील कर रहे हैं कि निष्पक्ष काम करें.

मनोज झा ने कहा कि करीब 10 सीटों पर प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है. नीतीश कुमार अब बस कुछ घंटों के लिए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए प्रशासन का इस्तेमाल कर ज़्यादती न की जाए.

 

Advertisement
Advertisement