राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में रघुवंश प्रसाद सिंह और रामा सिंह को लेकर खींचतान जारी है. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को रांची रिम्स में तलब किया है. तेज प्रताप ने रघुवंश प्रसाद के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल जाये तो क्या फर्क पड़ेगा.
हालांकि, रांची रवाना होने से पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था, 'पिता जी को देखने जा रहा हूं. बहुत दिनों से नहीं गया था. उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेना है. चुनाव का माहौल है. पार्टी की रणनीति क्या हो इस संबंध में तेजस्वी यादव और मैं लगातार चर्चा कर रहे हैं. पार्टी में कोई नाराज नहीं है. सबसे मेरी बात हुई है. सभी माने हुए हैं. रघुवंश चाचा बीमार हैं. सभी लोग साथ हैं.'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब तेज प्रताप से रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी पर सवाल पूछा गया तो तेज प्रताप ने कहा था कि अगर समुद्र से एक लोटा पानी निकल ही जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा. हालांकि, तेज प्रताप ने यह भी कहा था कि रघुवंश बाबू अभिभावक हैं. उन्हें मना लिया जाएगा.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पूर्व सांसद रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की खबर के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने पिछले महीने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. तब वह कोरोना से संक्रमित थे और पटना के एम्स में इलाज करा रहे थे. उन्होंने अस्पताल से ही पत्र के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपना इस्तीफा भेज दिया था.
हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे को लालू प्रसाद यादव ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है, लेकिन रघुवंश भी अपने निर्णय पर अडिग हैं. रघुवंश प्रसाद इलाज के सिलसिले में अभी नई दिल्ली गए हुए हैं. कोरोना निगेटिव होने के बाद भी उन्हें निमोनिया की शिकायत है.