बिहार के चुनावी रण में उतरे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को नवादा में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे. उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 15 साल में महज 94 हजार लोगों को नौकरी दी थी.
210 सीट जीतने का दावा
नवादा के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रोड शो किया. इस रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों की भीड़ दिखाई दी. रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई गलतफहमी न पाले, बिहार में 210 से अधिक सीट जीत रहे हैं.
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के लोगों को 10 लाख नौकरी दिये जाने के वादे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने 15 साल में 94 हजार लोगों को नौकरी दी, जबकि नीतीश सरकार ने 7 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी भी 20 महीने तक रहे, तब इन नौकरियों के बारे में क्यों नहीं बताया?
शिक्षकों को बहका रहे तेजस्वी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव शिक्षकों को बहका रहे हैं. नीतीश सरकार ने ही इन शिक्षकों को नौकरी देने का काम किया है. वहीं चिराग पासवान पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान अच्छे इंसान थे. चिराग भी अच्छे इंसान हैं और समझदार व्यक्ति भी हैं, लेकिन वे नीतीश कुमार पर ही लगातार प्रहार करते हैं, तेजस्वी और कांग्रेस के बारे में न जाने क्यों नहीं बोलते?
(रिपोर्ट- विजय भान सिंह)
ये भी पढ़ें