scorecardresearch
 

महागठबंधन के आरोपों पर बोले ओवैसी- बिहार में मेरा फैक्टर तो MP-गुजरात में क्यों हारे ये?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आज आने वाला है. महागठबंधन और एनडीए के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने बाजी मार ली है. सीमांचल में उनकी 5 सीटें नजर आती दिख रही हैं जहां उनकी बढ़त बनी हुई है. त्र‍िशंंकु सरकार की स्‍थ‍ित‍ि में यह पार्टी न‍िर्णायक भूम‍िका न‍िभा सकती है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महागठबंधन ने ब‍िहार की हार पर ओवैसी पर लगाया आरोप
  • एंटी एनडीए वोट को ओवैसी की पार्टी ने बांट द‍िया
  • असदुद्दीन ओवैसी ने द‍ि‍या तीखा जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आज आने वाला है. इससे पहले रुझान बता रहे हैं कि महागठबंधन ने एनडीए को इस बार कड़ी टक्कर दी है लेकिन फाइनल रिजल्‍ट आने से पहले महागठबंधन और एनडीए के दिलों की धड़कन बढ़ रही हैं. महागठबंधन और एनडीए के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने बाजी मार ली है. सीमांचल में उनकी 5 सीटें नजर आती दिख रही हैं जहां उनकी बढ़त बनी हुई है.

Advertisement

महागठबंधन ने असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया है कि बिहार में जो एंटी एनडीए वोट थे, उसे बांट दिया. ओवैसी फैक्‍टर की वजह से महागठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बन रही और मामला फंसता जा रहा है.

देखें- आजतक LIVE TV

इन आरोपों का जवाब देते हुए ओवैसी बोले," अब नाच न जाने तो आंगन टेढ़ा, कर्नाटक की दो सीट हार गए तो वहां मैं गया था. मध्‍य प्रदेश में हार गए तो क्‍या वहां मेरी पार्टी लड़ी. गुजरात में हार गए तो मैं गया था क्‍या? इन लोगों का एक गुरूर है कि तुम कैसे हो गए हमारे सामने. यही तो जम्‍हूरियत की खूबसूरती है कि हर कोई किसी के सामने खड़ा हो सकता है और हम खड़े हुए. उन लोगों की आवाज बनने की कोशिश की जिन्‍हें वह दबा रहे थे."

Advertisement

ओवैसी आगे बोले," आप पांच-पांच टाइम के एमएलए हैं, अब बाढ़ आई तो कह रहे हैं कि यह कटान नहीं, धसान है. तो इसका जवाब तो जनता देगी न. हम तो जनता के बीच लगातार काम कर रहे थे. अब आप नहीं जीत पा रहे हैं तो हर चीज हम पर डाल रहे हैं तो डाल दीजिए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. ये तो पुराना राग है इनका. जैसे कोई छोटे बच्‍चे के हाथ से चॉकलेट छीन लेता तो वह रोता रहता है मम्‍मी, मम्‍मी और कहता रहता है कि मेरा चॉकलेट छीन लिए."  

बता दें कि बिहार में हो रहे व‍िधानसभा चुनाव के रुझानों में 122 सीटों पर एनडीए की बढ़त द‍िख रही है और 114 पर महागठबंधन. अन्‍य के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं जिनमें से 5 असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्‍मीदवार हैं.

यह भी पढ़े:

चिराग से कम वोट पाकर भी लेफ्ट 18 सीटों पर आगे, एलजेपी को जीरो!

Bihar Election: महागठबंधन को काउंटिंग में हेराफेरी का शक, चुनाव आयोग पहुंचे RJD-कांग्रेस-लेफ्ट

 

Advertisement
Advertisement