बिहार में विधानसभा चुनाव की जंग जारी है, मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इस बीच राजनीतिक दलों में आरपार की जंग हो रही है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया. कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को ‘फिसड्डी बाबू’ कहा गया, साथ ही ये दावा किया गया कि ये तमगा खुद पीएम मोदी ने ही उन्हें दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शोध के बाद एक प्रमाणिक दस्तावेज जारी किया है, जिसमें बिहार की बदहाली के लिए नीतीश बाबू और जदयू-भाजपा को दोषी ठहराया है. हाल में ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले नीति आयोग ने 'सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल 2019-20 रिपोर्ट' जारी की है. इसके तहत नीति आयोग ने देश के सभी राज्यों का 62 सूचकांकों पर मूल्यांकन किया है, इस रिपोर्ट में सभी 28 राज्यों को शामिल किया गया है.
बिहार को बदहाली की कगार पर ला छोड़ा!
श्री नीतीश कुमार को यह तमगा कांग्रेस या महागठबंधन ने नहीं, स्वयं मोदी जी ने दिया है!
बेहद शर्मनाक परिणामों के साथ नीतीश सरकार ‘फिसड्डी’ आई है!
लगभग सभी मापदंडों में नीतीश बाबू का नेतृत्व फेल साबित हुआ।#बोले_बिहार_बदलें_सरकार
हमारा बयान-: pic.twitter.com/7C9jO6meRI
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 22, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बेहद शर्मनाक और पीड़ादायी परिणामों के साथ नीतीश सरकार ‘फिसड्डी’ आई है. लगभग सभी मापदंडों में नीतीश बाबू का नेतृत्व फेल साबित हुआ है. कांग्रेस ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि बिहार में ही देश के सबसे अधिक गरीब लोग रहते हैं, जबकि सबसे अधिक स्कूल ड्रॉपआउट का रेट भी बिहार में ही है. साथ ही बिहार में स्कूल के शौचालयों की स्थिति भी रिपोर्ट में बदतर बताई गई है.
कांग्रेस की ओर से कहा गया कि मोदी जी की रिपोर्ट इस बात की गवाह है कि नीतीश कुमार सरकार ने बिहार को सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन की गर्त में पहुंचा दिया है. सुशासन के नाम पर सत्ता की सरपरस्ती ने बेरोजगारी, निकम्मापन और नाकारापन परोसा गया और बिहार को बदहाली की कगार पर ला खड़ा किया, क्या ‘फिसड्डी बाबू’ जवाब देंगे?
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. खुद कांग्रेस 70 सीटों पर मैदान में हैं, जहां अधिकतर सीटों पर उसका मुकाबला जदयू से ही है. कांग्रेस ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है, जल्द ही राहुल गांधी भी बिहार में प्रचार की कमान संभालेंगे.