बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. बुधवार को कुल 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन, वोटिंग के शुरुआती वक्त में ही ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आने लगी हैं. बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान करने पहुंचे.
लेकिन, यहां मतदान से पहले ही ईवीएम में गड़बड़ हो गई. हालांकि, बाद में उसे सुधार लिया गया.
मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेता विकास पर चर्चा करने से भाग रहे हैं, वो लोग चाहते ही नहीं हैं विकास की चर्चा जाए. उन्होंने अपने पोस्टर से अपने माता-पिता को हटा दिया ताकि 15 साल पुरानी तस्वीर सामने ना आए.
Bihar: Union Minister Giriraj Singh visited a temple in Lakhisarai.
— ANI (@ANI) October 28, 2020
He says," Election is the biggest festival of democracy. I appeal to everyone to exercise their right to vote." pic.twitter.com/rsIRfKfV7L
गिरिराज सिंह बोले कि अगर आपको विरासत में राजनीति मिली है, तो आपको उसका गुणा भाग करके लोगों को सच्चाई बतानी होगी. मतदान के लिए जाने से पहले गिरिराज सिंह ने मंदिर में दर्शन किए.
आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना नजर आ रही है.